World Theatre Day 2023: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस, इन कोट्स से करें एक-दूसरे को विश

सार

27 मार्च को पूरी दुनिया में वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जा रहा है। इसे मनाने के पीछे की वजह क्या है और इसकी थीम क्या है? आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल : दुनिया भर के कलाकारों को समर्पित 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जा रहा है। रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारों के लिए ये बहुत खास दिन होता है। इतना ही नहीं इस दिन का मकसद रंगमंच के महत्व और इसके बारे में लोगों को जागरूक करना भी है और लोगों को यह बताना कि समाज के विकास के लिए रंगमंच कितना जरूरी है। आइए आज आपको बताते हैं विश्व रंगमंच दिवस का इतिहास, इसकी थीम और कोट्स...

वर्ल्ड थिएटर डे का इतिहास

Latest Videos

विश्व रंगमंच दिवस यानी कि वर्ल्ड थिएटर डे को पहली बार 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट ने मनाया था। यह दिन हर साल 27 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समुदाय और इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस का पहला मैसेज 1962 में जिन कोक्ट्यू ने रचा था। यह नाटक पांचवीं शताब्दी के शुरुआती दौर का माना जाता है।

विश्व रंगमंच दिवस की थीम

इस साल वर्ल्ड थिएटर डे की थीम की बात की जाए तो इसका मकसद रंगमंच को लेकर लोगों में जागरूकता लाना है और इसके महत्व को समझाना है। इस साल इसे "थिएटर एंड कल्चर ऑफ पीस" (Theatre and a Culture of Peace)  के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले 59 सालों से इसी थीम के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।

विश्व रंगमंच दिवस कोट्स

वर्ल्ड थिएटर डे पर आप एक-दूसरे को इन कोर्ट्स और मैसेज के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं-

1. फिल्में आपको मशहूर कर देंगी, टेलीविजन आपको अमीर बना देगा, लेकिन थिएटर आपको अच्छा बना देगा - टेरेंस मान

2. हर कोई आता है अपना सपना लेके यहां, मुंबई नगरी है सपनो की यहां, यहां रंगमंच भी है बड़ा और एक कलाकार चमकता भी है यहां। विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3. मैं रंगमंच को सभी कला रूपों में सबसे महान मानता हूं, सबसे तात्कालिक तरीका जिससे एक इंसान दूसरे के साथ यह समझ सकता है कि यह एक इंसान होना क्या है- ऑस्कर वाइल्ड

4. नाटक जो करता यहां, उसने दिखाना होता है कि मैं क्या अलग कर सकता हूं,अगर वो दिखा दिया तो क्या बात। हैप्पी थिएटर डे

5. कलाकार का नाम ही जिंदगी है, जिंदगी में किसी का मनोरंजन करना अगर सफल हो गया तो, कलाकारी का जीवन सफल हो गया। विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं

और पढ़ें-  4 भाईयों ने अपने बहन के लिए भरा 8 करोड़ का मयारा, जानें राजस्थान के इस अनोखे रिवाज के बारे में

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना