दुनिया की सबसे महंगी जमीन, 4 गज की कीमत 600 करोड़!

Published : Jan 19, 2025, 07:19 PM IST

दुनिया में रोज-ब-रोज आबादी बढ़ रही है, लेकिन जमीन तो उतनी ही है। ये बात तो सब जानते हैं। इसीलिए जमीन की कीमत बहुत होती है। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि 4 गज जमीन की कीमत 600 करोड़ रुपये हो सकती है? इसके पीछे एक कहानी है, आइए जानते हैं।  

PREV
14

ज़मीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। शहरों से लेकर गांवों तक, हर जगह जमीनें महंगी हो रही हैं। जमीन को एक अच्छा निवेश माना जाता है।

24

कहते हैं कि सबसे महंगी जमीन गुरु गोविंद सिंह के बेटों की है, जिन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया था।

34

राजा ने 4 गज जमीन के लिए 78,000 सोने के सिक्के दिए थे, जिसकी कीमत आज 660 करोड़ से ज़्यादा है।

44

हांगकांग में 1.25 एकड़ जमीन 8 हजार करोड़ से ज़्यादा में बिकी, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी जमीन बनाती है।

Recommended Stories