ज्यादा लिपस्टिक लगाने से हो सकते हैं यह नुकसान, भूलकर भी ना लगाएं इस तरह के लिप कलर

होठों पर लाली लगाना हर महिला को पसंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2022 5:38 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : लिपस्टिक के बिना मेकअप पूरा नहीं होता और अगर आप मेकअप नहीं भी कर रहा हो और सिर्फ थोड़ी सी लिपस्टिक आपने लगा ली है, तो आपका पूरा चेहरा खिल उठता है। महिलाओं को ऑफिस जाना हो या किसी शादी पार्टी में जाना हो या यूं ही घर से बाहर निकलना हो, वो लिपस्टिक जरूर लगाती है और बार-बार इसे रिअप्लाई करती है, क्योंकि होठों को लिक करने से ये लिपस्टिक कम हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपको कई समस्या भी हो सकती है। एक रिसर्च के अनुसार जो महिलाएं लिपस्टिक लगाती हैं और उसे सेट करने के लिए बार-बार लिपस्टिक का यूज करती हैं, उससे 87 मिलीग्राम लिपस्टिक उनके पेट में चली जाती है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि ज्यादा लिपस्टिक इस्तेमाल करने से आपके होंठ और शरीर में क्या दिक्कतें हो सकती है....

केमिकल युक्त लिपस्टिक को इस्तेमाल है जानलेवा 
ज्यादातर लिपस्टिक अल्कोहल बेस होती हैं, जो आपके होठों को काला और ड्राई कर देते हैं। इतना ही नहीं लिपस्टिक में लेट न्यूरोटॉक्सिन मौजूद होते हैं, जो हमारे होठों के लिए नुकसानदायक होता है। इतना ही नहीं लिपस्टिक में कलर मिलाने के लिए मैंगनीज, लेड कैडमियम जैसे केमिकल यूज किए जाते हैं, जो लिप्स के लिए नुकसानदायक होते हैं।

Latest Videos

लिपस्टिक से होने वाले नुकसान
1. ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठ काले होने लगते हैं। आपने देखा होगा कि जो लोग बहुत ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं उनके होठों की ऊपरी लेयर ज्यादा डार्क होती है जबकि होठ का अंदरूनी हिस्सा थोड़ा लाइट होता है। ऐसा ज्यादा लिपस्टिक लगाने से होता है।

2. सिर्फ होठ ही नहीं लिपस्टिक लगाने से पेट और किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि जब आप होंठ पर लिपस्टिक लगाते हैं, तो कई बार इससे लिक करने से यह हमारे मुंह के जरिए पेट में भी चली जाती है जिससे हमारे पेट और किडनी नुकसान पहुंचता है।

3. कई बार देखा जाता है कि कई महिलाएं लिपस्टिक को आईशैडो या ब्लशर के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि लिपस्टिक में जो केमिकल मौजूद होते हैं उससे आंखों में इंफेक्शन, लालपन और जलन हो सकती है। 

4. प्रेग्नेंट महिलाओं को खासकर लिपस्टिक से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि लिपस्टिक में मौजूद लैड पेट में जाता है और इससे होने वाले बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है।

लिपस्टिक लगाने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान 
- अगर आप लिपस्टिक लगाते हैं तो आपको हमेशा हर्बल लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें केमिकल कलर्स की जगह नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल होता है।

- बहुत ज्यादा डार्क कलर लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए। 

- लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होठों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना चाहिए।

- इतना ही नहीं कभी भी लिपस्टिक को होठों पर लगाकर नहीं सोना चाहिए। हमेशा सोने से पहले अपनी पूरी लिपस्टिक को साफ कर लेना चाहिए और इसके ऊपर वैसलीन या फिर कोई भी पैट्रोलियम जेली लगाकर आपको सोना चाहिए।

- हफ्ते में कम से कम 2 बार आपको अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करना चाहिए। इसके लिए आप शक्कर और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे लिप्स पर मसाज करें। इससे होठों की डेड स्किन सेल्स निकल जाती है।

और पढ़ें: ठंड आते ही तेजी से बढ़ने लगता है वजन, WEIGHT LOSS के लिए सुबह करें ये 5 काम

स्पर्म काउंट कम होने से हैं परेशान, तो रोज खाए ये 5 तरह के बीज, पिता बनने की ख्वाहिश जल्द होगी पूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले