Makeup Tips: अगर आप भी चाहते हैं अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Published : Dec 04, 2021, 01:35 PM IST
Makeup Tips: अगर आप भी चाहते हैं अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

सार

आंखों की खूबसूरती हर किसी के लिए काफी अहम होती है। जिसके लिए वो तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं। लेकिन आज हम आपको आई मेकअप से जुड़े कुछ तरीके बताएंगे। जिसके जरिए आप अच्छा मेकअप कर पाएंगे।

नई दिल्ली। आई मेकअप (Eye Makeup) करना हर किसी को पसंद होता है, ये बात हर कोई जानता है। लेकिन क्या आपका लुक बस मस्कारा (Maskara), आईशैड (Eye shades) और लाइनर (Liner) से पूरा हो सकता है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे परफेक्ट लुक के लिए कुछ जरूरी चीजें जिसको ध्यान में रखकर आप अपनी आंखों को और ज्याद खूबसूरत बना सकते हैं।

आईब्रोज़ शेप

सबसे पहले तो आईब्रोज़ का शेप सही करवाएं। आंखें मेकअप के बाद बड़ी और खूबसूरत नजर आएं इसका सबसे पहला और जरूरी स्टेप है थ्रेडिंग। जो न बहुत ज्यादा पतली होनी चाहिए न बहुत ज्यादा मोटी।

प्राइमर

आंखें चेहरे का जरूरी हिस्सा हैं जिसे इग्नोर कर, हम ज्यादातर चेहरे को ही चमकाने पर ध्यान देते हैं। क्लीजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग करने की आदत को सिर्फ चेहरे तक की सीमित रखते हैं लेकिन आंखों के आसपास के एरिया को भी साफ करना इतना ही जरूरी है। इसके लिए किसी जेंटल क्लीजिंग मिल्क को कॉटन में लेकर हल्के हाथों से साफ करें और फिर आई प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसके बाद फाउंडेशन अप्लाई करें।

हाइलाइट्स

आंखें बड़ी नजर आएं इसके लिए कुछ एरिया को खासतौर से हाइलाइट करें जैसे ब्रो बोन्स और इनर कॉर्नर को। इसके लिए अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे ये फैलना नहीं चाहिए वरना मेकअप अच्छा लुक देने के बजाय लुक को खराब कर सकता है। हाइलाइट करने के लिए आप ब्रश या उंगली का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डार्क शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट

ऐसी आंखों के मेकअप के लिए आपको डार्क शेड्स यूज करने चाहिए। वैसे तो न्यूड शेड्स भी जंचते हैं लेकिन आप इनका चुनाव फंक्शन के आधार पर करें। डे आउटिंग के लिए न्यूड और रात के इवेंट के लिए डार्क शेड्स।

ऐसे और कई टिप्स और ट्रिक्स का मेकअप करते समय रख सकते हैं ध्यान तो जरूर करें अप्लाई।

ये भी पढ़ें- 

Famous Food of India: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं साउथ इंडिया का फेमस मैसूर पाक, चीनी की जगह करें इसका यूज

Health Tips: सर्दियों मे इन चीजों का सेवन बढ़ा सकता है आपका वजन, जानें कौन से हैं वो फूड्स

PREV

Recommended Stories

इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग
शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स