इस महिला के साथ डेट करनी है तो बेचनी पड़ेगी 'प्रॉपर्टी', कुछ घंटे के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख

Published : Jul 12, 2022, 06:12 PM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 11:56 PM IST
इस महिला के साथ डेट करनी है तो बेचनी पड़ेगी 'प्रॉपर्टी', कुछ घंटे के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख

सार

आज की जनरेशन किसी का साथ पाने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा ले रही हैं। इस ऐप के जरिए वो वैसे लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वो नहीं जानते हैं। उनसे कुछ घंटों के लिए मिलकर क्वालिटी टाइम गुजारते हैं। लेकिन एक महिला जो सिर्फ वैसे लोग के साथ डेट करती हैं जो उसपर करोड़ों खर्च कर सकें।

लाइफस्टाइल डेस्क. एक हसीन महिला डेटिंग ऐप का इस्तेमाल सिर्फ वैसे पुरूष से मिलने के लिए करती है जो उसपर डेट के दौरान करोड़ों रुपए खर्च कर सके। जेनेला ( Zanela)नाम की यह महिला डेट के लिए दूसरे देश भी जाती हैं। इतना ही नहीं उसके साथ डेट करने के लिए कंपनी के सीईओ लाइन में लगे रहते हैं। वो कहती है कि वो एक आर्टिस्टक और मेहनती परिवार से आती हैं। उन्हें खूबसूरती की लालसा है। इसलिए वो लग्जरी डेट करना पसंद करती हैं।

द मिरर से बातचीत में वो बताती हैं कि मैं अपने लाइफस्टाइल में खूबसूरती,अद्भुत अनुभवों को शामिल करना चाहती हूं। मुझे बिना प्लान के ट्रिप करना पसंद है।  मैं हर जगह घूमने की स्वतंत्रता पसंद करती हूं। अलग-अलग संस्कृतियों को जानना पसंद है और डेटिंग के जरिए यह मौका मिलता है। मैं लग्जरी पसंद करती हूं। फैशन पसंद हैं। क्वालिटी की चीजें करना मेरा नेचर है। उन्होंने कहा कि वो लाइफस्टाइल जहां सबकुछ आसान, सुविधाजनक और खूबसूरत हो, वो मुझे पसंद है।

26 साल की लड़की से डेट करने के लिए 1 लाख डॉलर की जरूरत

26 साल की जेनेला ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और स्किनकेयर बिजनेसवुमेन हैं। उनके साथ डेट करने के लिए पुरुष कम से कम 1 लाख डॉलर खर्च करते हैं। जेनेला आमतौर पर ओल्ड मैन और सीईओ के साथ डेट करती हैं जो उनपर ज्यादा से ज्याता पैसे खर्च कर सकता है।

डेट के जरिए जेनेला घूम चुकी है कई देश

कनाडा में पैदा हुई जेनेला अभी लंदन में रहती हैं। वो डेट के जरिए मोनाको, पेरिस, कान्स और स्विटजरलैंड घूम चुकी हैं। उनके साथ डेट करने वाले पुरूष उन्हें निजी जेट, याच से ट्रैवल करा चुके हैं। महंगे रेस्त्रा और होटल में भोजन किए हैं। इतना ही नहीं मोनाको में फॉर्मूला 1 इवेंट में भी वो दूसरे दूसरे के पैसों के सहारे शामिल हो चुकी हैं।

जेनेला कहती हैं कि मेरी 10 में से 9 डेट की तारीख सीईओ के साथ रही है। क्योंकि मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो सुपर सक्सेजफुल और आर्थिक रूप से मजबूत है। वो डेटिंग ऐप की सदस्यता के लिए हर महीने 80 डॉलर खर्च करती हैं।

जेनेला डेट की तारीख तय करने से पहले करती हैं ये काम

जेनेला कहती है कि वो डेटिंग ऐप की लोकेशन उस जगह पर सेट करती हैं जहां वो  जाना चाहती हैं। वह तब तक उस क्षेत्र में संभावित डेट को लेकर बात करती हैं जब तक कि कोई एक ऐसा इंसान ना मिल जाए जो उनकी चाहत को पूरी कर सके। इसके बाद वो उस इंसान से चैट करती हैं और वीडियो कॉल पर बात ताकि ये पता चल सके कि वो जो है वो वही है। 

इसके बाद जेनेला गूगल पर उस शख्स के बारे में जानकारी हासिल करती है। उसकी तस्वीर को मैच करती हैं। इसके बाद जेनेला उस शख्स के साथ डेट की तारीख तय करती हैं। अपने पासपोर्ट का विवरण देती हैं ताकि उड़ान के लिए टिकट बुक करा सके। जेनेला से जब पूछा जाता है कि अगर डेट के दौरान पार्टनर धोखा देकर चला जाए तो क्या करेंगी।

पेरिस में जेनेला की थी सबसे खूबसूरत डेट

इस सवाल पर वो बोलती हैं कि मैं आर्थिक रूप से खुद मजबूत हूं। अगर कुछ ऐसा होता है तो मैं खुद वहां से निकलने में सक्षम हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अबतक किए गए डेट में उन्हें सबसे पसंदीदा डेट पेरिस में बिताया गया लगा। यहां पर मेरे लिए एफिल टॉवर के चमक के साथ डिनर का आयोजन उसने किया था। अगले दिन हम लौवर कला म्यूजिम में वक्त गुजारे फिर शाम को ओपेरा के लिए साथ गए।

जेनेला ज्यादा उम्र के पुरूष के साथ डेट करने पर कहती है कि मैं एक बिजनेसवूमन हूं। ऐसे लोगों के साथ डेट करने पर मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से बहुत कुछ मिलता है। जेनेला कब तक ऐसे डेट करेंगी की सवाल पर बोलती हैं कि वो 40 की उम्र तक इस योजना को जारी रखेंगी।

और पढ़ें:

जेनिफर लोपेज को हो गई थी ये गंभीर बीमारी, बिना डॉक्टर...बस एक चीज करके ठीक हुईं अमेरिकी एक्ट्रेस

2 बच्चों की मां को 15 साल के लड़के से हुआ प्यार,फेसबुक पर पनपे इश्क का कुछ ऐसा हुआ अंजाम

सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हा से करवाया सारी रात ऐसा काम, Video देख लोग बोले-कोई प्राइवेसी नहीं बची

PREV

Recommended Stories

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट
महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी