प्लाजो पैंट से लेकर पेंसिल स्कर्ट तक ऑफिस में ट्राई करें यह आउटफिट्स, कंफर्टेबल के साथ लगेंगे सुपर स्टाइलिश

Office wear ideas: अगर गर्मी के दिनों में आप अपने ऑफिस में कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो इन पांच ड्रेसिंग आइडियाज को जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें।

लाइफस्टाइल डेस्क : कहते हैं हम जो पहनते हैं उससे हमारा व्यक्तित्व नजर आता है। हमें हमेशा जगह के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। ठीक उसी तरह से जब हम ऑफिस (office) में होते हैं तो हमें उस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जो हमें प्रेजेंटेबल दिखाएं और हमारे कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस में कुछ लोग ऐसे कपड़े पहन लेते हैं जिससे ना ही वह कंफर्ट महसूस करते हैं और ना ही वह कॉन्फिडेंस उनमें आता है। ऐसे नहीं गर्मी के दिनों में आपको ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जो आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश (Office wear ideas) भी हो, आइए हम आपको बताते हैं...

क्रॉप शर्ट-प्लाजो पैंट
आजकल हाई वेस्ट पैंट और क्रॉप शर्ट का फैशन काफी चलन में है। ऐसे में अगर आप ऑफिस में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो आप गर्मी के दिनों में लाइट शेड की क्रॉप शर्ट के साथ हाई वेस्ट लूज प्लाजो पैंट ट्राई कर सकते हैं। यह काफी स्टाइलिश दिखता है और साथ ही गर्मी के दिनों में यह काफी हवादार भी होता है।

Latest Videos

पेंसिल स्कर्ट- टॉप
कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में मिनी स्कर्ट और पेंसिल स्कर्ट पहनने का फैशन सालों से चला रहा है। यह क्लासी के साथ ही आपको बहुत स्टाइलिश लुक भी देता है, लेकिन गर्मी के दिनों में पेंसिल स्कर्ट पहनना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप कॉटन या ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो आपको ठंडक दें। इन फैब्रिक की स्कर्ट के साथ आप लूज टॉप या शॉर्ट्स कैरी करें। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। साथ ही फुटवेयर में आप कंफर्टेबल बैलीस पहन सकते हैं। अगर आपकी हाइट कम है तो आप पेंसिल हील की जगह ब्लॉक हील्स पहनना प्रेफर करें।

कॉटन कुर्ती विद लेगिंग्स
इंडियन ऑफिस में सबसे ज्यादा महिलाएं कुर्ती और लेगिंग्स पहनना प्रेफर करती है। लेकिन गर्मी के दिनों में आपको हमेशा कॉटन कुर्तियों का चुनाव ही करना चाहिए। इसमें बाग प्रिंट, इंडिगो प्रिंट, महेश्वरी कॉटन इस तरह के फैब्रिक्स का चुनाव करें। यह कंफर्टेबल होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी होते हैं। साथ ही लेगिंग्स की जगह आप कॉटन या रेयॉन के प्लाजो भी ट्राई कर सकते हैं।

मीडी ड्रेसेस 
मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर मीडिया ग्रुप में मीडी ड्रेसेस का चलन बहुत ज्यादा है। लेकिन गर्मी के दिनों में आप मोटे कपड़े की जगह कॉटन की ड्रेसेस चुन सकते हैं। यह मिडी ड्रेसेस घुटने से ऊपर या घुटने से थोड़े नीचे तक हो सकती हैं।

साइज और कंफर्ट का ध्यान रखें
जरूरी नहीं कि जैसे ऑफिस के हर इंसान कपड़े पहन रहा है वैसे ही कपड़े आपको पहनने चाहिए। आपको अपने साइज और कंफर्ट के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। अगर आप दुबले पतले शरीर वाले हैं तो आपको थोड़े से लूज फिटिंग के कपड़े पहनने चाहिए। यह आपको कर्वी दिखाएंगे। इसके अलावा अगर आप थोड़े से हेल्दी हैं तो आपको टाइट पैंट या टाइट शर्ट नहीं पहननी चाहिए। इसके अलावा आप सेमी फिटेड ड्रेसेस ट्राई कर सकते हैं।

सही फुटवेयर होना बेहद जरूरी 
कपड़े के साथ-साथ सही फुटवेयर होना बहुत जरूरी होता है। कई बार होता है कि कंफर्टेबल क्लॉथ पहनने के बाद भी आप कंफर्ट महसूस नहीं करते क्योंकि आपकी फुटवेयर बहुत अनकंफरटेबल होते हैं। आपको ऑफिस में 9 से 10 घंटे का समय बिताना पड़ता है। ऐसे में ऐसे फुटवेयर का चुनाव करें जो आपको कंफर्टेबल लगते हो। इसके लिए आप फ्लैट बैली, पॉइंटेड शूज या फिर ब्लॉक हील्स का चुनाव कर सकते हैं। ऑफिस में हमेशा पेंसिल और ज्यादा ही पहनने से हमें बचना चाहिए, नहीं तो इससे हमें बैक पेन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-छोटा सा मेथी दाना बालों के लिए है रामबाण, सफेद बाल से लेकर झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

कूड़ा समझ कर जिस आम की गुठली को फेंक देते हैं आप, उसके फायदे जानकर दंग रह जाएंगे

मीठे तरबूज को पहचानने की निंजा टेक्निक, दुकानदार नहीं बना पाएगा बेवकूफ और आप खरीद लेंगे पका और मीठा फल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi