सिर्फ भाई ही क्यों इस बार बहन भी अपने भाई को दें यह स्टाइलिश गिफ्ट और रक्षाबंधन को बनाएं और स्पेशल

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपने भाई को कुछ स्पेशल देना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे गिफ्ट आइडिया जो आप अपने भाई को इस बार दे सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : सावन महीने के आखिरी दिन रक्षाबंधन का त्योहार (Rakshabandhan 2022) मनाया जाता है। इस बार यह 11 अगस्त 2022 को पड़ेगा। ऐसे में इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। बहनें भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही है, तो भाई बहनों के लिए गिफ्ट तलाशने में जुटे हुए हैं। हम बहनों के लिए गिफ्ट आइडियाज तो आपके साथ शेयर कर चुके हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप अपने भाई को सरप्राइस देना चाहती हैं और उसके लिए कुछ गिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो आप उन्हें क्या गिफ्ट (gift idea for brother) कर सकते हैं, जो उन्हें पसंद भी आए और उनके लिए यूजफुल भी हो...

इयरबड्स 
रक्षाबंधन पर भाई को अगर आप कुछ गैजेट्स देना चाहते हैं तो इयरबड्स एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो आजकल बहुत ट्रेंड में भी है और इसका यूज भी काफी ज्यादा होता है। किसी से बात करना हो या फिर गाने सुनना हो यह वायरलेस इयरफोन काफी स्टाइलिश होते हैं।

Latest Videos

पावर बैंक 
मोबाइल की जमाने में इंसान का आधा दिन तो फोन में ही निकल जाता है। चाहे दोस्तों से बात करनी हो, मूवी देखनी हो, काम करना हो, आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसकी बैटरी वीक हो जाती है। आप आपने भाई को रक्षाबंधन पर पावर बैंक दे सकते हैं जो उसके फोन की बैटरी को हमेशा चार्ज रखेगा।

इलेक्ट्रिक ट्रिमिंग किट 
रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपने भाई को कुछ यूजफुल देने का विचार कर रहे हैं तो उसके लिए एक ट्रिमिंग किट बेहद यूजफुल होगी। इसका इस्तेमाल वो अपनी दाढ़ी को सेट करने के लिए कर सकता है और इसके लिए बार-बार नाई के पास भी नहीं जाना पड़ेगा। इससे वह क्लीन शेव, बीयर्ड लुक जैसा चाहे वैसा लुक आजमा सकता है।

फिटनेस बैंड 
लड़के अपनी बॉडी और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और अगर ऐसा नहीं भी है तो आप अपने भाई को इस राखी पर फिटनेस बैंड गिफ्ट करें, ताकि वह अपनी फिटनेस के लिए मोटिवेट हो और इस फिटनेस बैंड को पहनकर वह खूब सारी एक्सरसाइज करें और अपनी कैलोरी बर्न करें उसका पूरा हिसाब रखें।

शूज 
लड़कों को जूतों का बड़ा शौक होता है और लड़कों के लिए तरह-तरह की वैरायटी के शूज मार्केट में मिलते हैं। ऐसे में राखी पर आप अपने भाई को किसी अच्छी कंपनी का जूता गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें स्नीकर से लेकर बूट्स, फॉर्मल, कैजुअल और कई तरह की वैरायटी आपको मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधें ये खास राखियां, इससे दूर हो सकती है उसकी लाइफ की हर परेशानी

Rakshabandhan 2022: ऐसी राखी होती हैं अशुभ, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें, इन बातों का रखें ध्यान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो