ऑनलाइन Video में खुद को देखकर छात्रा ने ले ली अपनी जान, वीडियो में 4 लड़कियों ने किया था उसके साथ 'गंदा काम'

14 साल की छात्रा ने खुद अपनी जान ले ली। लड़कियों के एक ग्रुप ने इसके साथ मारपीट की थी। जिसकी वजह से वो इतना आहत हुई कि उसने खुद की जिंदगी छीन लीं। मृतक के पिता का कहना है कि लंबे वक्त से वो उन लड़कियों द्वारा सताई जा रही थी।

रिलेशनशिप डेस्क. स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह के रिश्ते बनते हैं। दोस्ती का, प्यार का यहां तक की दुश्मनी का भी। कभी-कभी कुछ छात्रों के बीच इतनी खलिस बढ़ जाती है कि वो मारपीट तक पहुंच जाती है। अमेरिका के न्यू जर्सी में एक 14 साल की स्कूली छात्रा ने खुद अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। इसके पीछे वजह छात्राओं का एक ग्रुप था। चार लड़कियों ने छात्रा के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से वो काफी दुखी थी।

छात्राओं के ग्रुप ने कुच के साथ की मारपीट

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बर्कले टाउनशिप में सेंट्रल रीजनल हाई स्कूल में पढ़ने वाली एड्रियाना कुच (Adriana Kuch) 1 फरवरी को बीमार पड़ने के दो दिन बाद घर में मृत पाई गई थी। मरने से पहले उसने ऑनलाइन एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में कुच अपने प्रेमी के साथ स्कूल परिसर में टहल रही होती है, तभी कई छात्राएं उसपर हमला कर देती हैं। 20सेकंड की क्लिप में, एक लड़की को चिल्लाते हुए सुना जाता है, 'यह वही है जो तुम्हें मिलता है, तुम मूर्ख a- b-!' लड़कियों को कूच के बालों को खींचते हुए, घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है। कुछ लड़कियां वहां खड़ी होकर हंस रही होती तो कुछ रिकॉर्डिंग करती दिखाई देती हैं।

अपमान की वजह से मेरी बेटी ने ली खुद की जान

बेटी की मौत से सदमे से गुजर रहे पिता माइकल कुच ने बताया कि उन्हें लगता है कि लोगों पर हमला करना और वीडियो लेना और उन्हें पोस्ट करना मज़ेदार है। उन्होंने आगे कहा कि पानी की बोतल से मारे जाने या फिर बाल खिंचने से उसे चोट नहीं लगी, बल्कि वो शर्मिंदगी और अपमान की वजह से इस दुनिया से चली गई।

स्कूल प्रशासन ने घटना पर कही ये बात

न्यूज 12 न्यू जर्सी ने बताया कि तीन लड़कियों पर थर्ड-डिग्री गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया है और चौथी पर अव्यवस्थित आचरण का आरोप लगाया गया है।स्कूलों के अधीक्षक ट्रायंटाफिलोस पर्लापनाइड्स ने स्कूल नीति का हवाला देते हुए कहा कि हम आम तौर पर सिर्फ निलंबित करते हैं। अगर कोई माता-पिता आरोप लगाना चाहते हैं, तो वे पुलिस के पास जा सकते हैं।

स्कूल प्रशासन की कार्रवाई से बच सकती थी मेरी बेटी

वहीं,मृतक के पिता ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट करके लिखा,'इन 4 लड़कियों ने योजना बनाई और हमले को अंजाम दिया। यदि आप मेरे पास मौजूद वीडियो देखते हैं, तो वे यह बात करते हुए हंस रहे हैं कि वे क्या करने जा रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें खून से लथपथ मेरी बेटी को स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाना पड़ा।अगर स्कूल ने पुलिस से संपर्क किया और रिपोर्ट दर्ज की और जांच की होती तो ये वीडियो तुरंत खोजे जा सकते थे।मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया जाने कि इन जानवरों ने मेरी बेटी के साथ क्या किया। मैं तब तक नहीं सोऊंगा जब तक कि उनका परिवार उन्हें जज के सामने खड़े होते और दोष स्वीकार करते हुए नहीं देखेगा।

और पढ़ें:

पार्टनर को चूमने से बढ़ती है इम्युनिटी , वेटलॉस के साथ-साथ मिलते हैं ये शारीरिक फायदे, पढ़ें Kiss का कमाल

घर में 2 बीवियां...दर्जनों हैं गर्लफ्रेंड, 7 PHOTOS में देखें शख्स अय्याशी में कैसे उड़ाता है हर दिन करोड़ों

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh