नहीं करूंगा शादी...सुनते ही आग बबूला हुई लड़की, नए आशिक को ठिकाने लगाने के लिए पुराने प्रेमी का लिया सहारा

Published : Feb 09, 2023, 09:46 AM IST
relationship

सार

प्यार में धोखा खाने के बाद लोग अक्सर गम में डूब जाते हैं। लेकिन यूपी के आजमगढ़ में प्रेमी की बेवफाई के बाद प्रेमिका ने रच डाली खूनी साजिश। साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने अपने पुराने आशिक को बनाया मोहरा और बेवफा सनम को उतार दिया मौत के घाट।

रिलेशनशिप डेस्क. वैलेंटाइन के महीने में कहीं दिल जुड़ते हैं तो कहीं टूटते भी हैं। लेकिन एक लड़की प्यार में धोखा खाने के बाद कातिल बन जाएगी किसी ने सोचा नहीं था। दिल दहला देने वाली ये खबर आजमगढ़ (Azamgarh)  के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की है। दरअसल 22 साल का राम नाम का एक शख्स 2 फरवरी से ही घर से लापता था। थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। लेकिन पुलिस को मिली राम की लाश। जिंदा नहीं मिला। राम की लाश मिली राम की हत्या करके उसकी लाश को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मैगापुर गांव में दफना दिया गया था।

एक फूल दो माली का खूनी क्लाईमैक्स

इस खौफनाक वारदात में तीन किरदार हैं। इनमें एक है वो युवती जिस पर खूनी इल्जाम है और उसके दो आशिक। दरअसल रूबीना नाम की युवती का राम से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध थे लेकिन जब रुबीना ने शादी की बात की तो राम ने इनकार कर दिया। रुबीना का दिल टूटा तो दिमाग शैतान बन गया। आरोप है कि उसने अपने पुराने प्रेमी रविंद्र को साजिश में शामिल किया। दोनों ने मिलकर राम की हत्या की और फिर उसकी लाश को जमीन में दफन कर दिया।

राज से पर्दा उठा तो पुलिस रह गई दंग

आरोप है कि राम की हत्या के रुबीना और रविंद्र चुपचाप अपने अपने घर लौट गए। उधर राम के लापता होने के बाद घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो रूबीना का नाम सामने आया। पूछताछ के दौरान पहले तो उसने जुर्म छिपाने की कोशिश की लेकिन फिर अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उसे लेकर मुबारकपुर के मैगापुर गांव पहुंची। वहां खुदाई के बाद राम की लाश बरामद हुई। आरोपियों के पास से कत्ल के हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दोनों आरोपी जेल पहुंच चुके हैं।

और पढ़ें:

शादीशुदा कपल्स के बीच लड़ाई सेहत के लिए फायदेमंद, स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा

छोटे भाई को बचाने के लिए ढाल बन गई 7 साल की बहन, मलबे के अंदर 17 घंटे तक मौत से मुकाबला

 

 

PREV

Recommended Stories

Chanakya Niti: जीवन में कभी न करें इन 5 लोगों की नकल, वरना सफलता खुद दूर हो जाएगी
इंटिमेसी थी, प्यार था… अब हाथ पकड़ना भी अजीब लगता है! आखिर क्यों 5 साल का खूबसूरत रिश्ता खत्म करना चाहती है ये लड़की?