पहले जमकर हुई धुलाई, फिर टीचर को छात्रा की भरनी पड़ी मांग, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Published : Feb 08, 2023, 10:21 AM IST
On the power of the ax, the lover demanded the bride filled with vermilion in the pavilion, the groom kept on watching

सार

बिहार के नालंदा में एक टीचर ने प्राइवेट स्कूल खोल रखा था। लेकिन स्कूल में पढ़ने आने वाली एक छात्रा से उसका दिल लग गया। मंगलवार को जब वो छात्रा के साथ कमरे में था तो ग्रामीणों ने देख लिया। जिसके बाद उसे लड़की की मांग भरनी पड़ी।

रिलेशनशिप डेस्क.गुरु-छात्र के बीच का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा होता है। इनका रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। लेकिन आज के दौर में लोग इस रिश्ते की मर्यादा का तार-तार करने पर लगे हुए हैं। बिहार के नालंदा से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पर शिक्षक और छात्रा साथ में एक कमरे में प्यार कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षक को कभी ना भूलने वाला सबक सिखाया।

कमरे में टीचर और छात्रा को पकड़ा गया रंगे हाथों

नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव से मामला जुड़ा है। यहां के रहने वाले अभिषेक कुमार बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से एक स्कूल खोल रखा था। गांव के बच्चे और बच्चियां स्कूल में पढ़ने आया करते थे। इस दौरान अभिषेक का एक लड़की के साथ इश्क हो गया।मंगवार (7 फरवरी) को वो और छात्रा एक कमरे में एक दूसरे में खोए हुए थे। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो टीचर और लड़की का वीडियो बनाया गया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।

टीचर और छात्रा की कराई शादी

इसके बाद गांव के लोगों ने टीचर की खूब धुनाई की। बात यहीं नहीं रुकी, गुस्से में आग बबूला ग्रामीण टीचर और छात्रा की शादी करा दी। गांव वालों के दबाव में आकर अभिषेक को छात्रा के साथ शादी करनी पड़ी। हालांकि उसने थाने में इसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है। पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों से इस घटना के बारे में पता चला है। लेकिन कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं आई है। अगर कोई केस कराने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

आए दिन शिक्षा के मंदिर को किया जाता है नापाक

बिहार के नालंदा से जुड़ी ऐसी घटना कोई पहली नहीं है। आए दिन इस तरह की खबर सामने आती है। जहां पर शिक्षक छात्रा के साथ वक्त गुजारता है और फिर उसे छोड़ देता है। कई बार इस रिश्ते को बदरंग करने वाली खबर सामने आती है। शिक्षा का मंदिर ऐसे टीचर की वजह से नापाक हो जाता है।

और पढ़ें:

फेसबुक वाले प्यार की अनोखी पहेली, जानिए कैसे दुल्हन की मांग भरेगी उसकी सहेली !

नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, किसी ने प्यार के लिए प्यार की सरहदें तो कोई बांग्लादेश से तैरकर आई भारत, देखें यह अनोखी लव स्टोरी

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं