वो भी बिना मांगे हुए। यहां की सरकार ने नवविवाहितों (Newlyweds Couple China) को 30 दिनों की पेड लीव (Paid Leave) देने की घोषणा की है। काश हमारे यहां भी ऐसी कोई घोषणा होती ऐसा ही पढ़कर मन कर रहा है ना। भारत में ऐसा कब होगा इसका पता नहीं, लेकिन चीन की सरकार ने न्यूली वेड कपल को यह तोहफा दिया है।