दरअसल, स्टार कपल लॉस एंजेलिस में "समबडी आई यूज़ टू नो" के प्रीमियर के लिए गए थे। इस फिल्म को डेव फ्रंको और एलिसन ब्राई ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही एलिसन इस मूवी में मेन एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आई हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग है।