34 साल की प्रेमिका, 77 साल का प्रेमी! नेटिजन्स बोले- ये प्यार नहीं, लालच है

34 साल की इमानी और 77 साल के लैरी की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों के बीच 43 साल का अंतर है, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनके रिश्ते को लालच का नाम दे रहे हैं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 23, 2024 9:27 AM IST

कहते हैं प्यार में ना उम्र की सीमा होती है, ना जाति-धर्म और ना ही रूप-रंग की। प्यार तो बस प्यार होता है। ऐसा ही कुछ कहना है इमानी और लैरी का, जिनके बीच उम्र का फासला 43 साल का है। 

34 साल की इमानी का कहना है कि उनके 77 वर्षीय प्रेमी लैरी के साथ उन्हें सच्चा प्यार है। दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में, उन्होंने यूट्यूब चैनल 'लव डोंट जज' को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी बयां की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

Latest Videos

इमानी ने बताया कि उनकी और लैरी की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी। उन्हें लैरी की फोटो देखते ही पसंद आ गई थी, हालांकि, तब उनका इरादा रिलेशनशिप में आने का बिल्कुल नहीं था। लेकिन, बाद में जब दोनों असल जिंदगी में मिले, तो एक-दूसरे को दिल दे बैठे। 

हालांकि, इमानी और लैरी की तस्वीरें देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये प्यार नहीं, बल्कि लालच है। लोग इमानी पर लालची होने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों की साथ में खिंचवाई गई तस्वीरों और वीडियो पर भी लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, इमानी का कहना है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो और लैरी एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं। 

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इमानी और लैरी के रिश्ते का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये उनकी निजी जिंदगी है और इसमें किसी को दखलअंदाजी करने का कोई हक नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया