Newlyweds Tips: नई-नई हुई है शादी तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, नहीं होगी लड़ाई और जीवन भर चलेगा रोमांस

Newly Married Couple Tips: महिला हो या पुरुष दोनों के लिए शादी एक नई शुरुआत होती है। शादी के बाद भी कपल एक-दूसरे को जान रहा होता है। इसलिए नई शादी के बाद खुशहाल जीवन के लिए कुछ जरूरी बातों का रखें खास ध्यान।

रिलेशनशिप डेस्क: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। 57 साल की उम्र में आशीष ने कोलकाता की रहने वाली रूपाली बरुआ से कोर्ट मैरिज कर ली है। अब सब तरह आशीष विद्यार्थी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स उनको जमकर बधाई दे रहे हैं। वैसे जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो उनके नए भविष्य की शुरुआत होती है। महिला हो या पुरुष दोनों के लिए शादी एक नई शुरुआत होती है। कई बार लव मैरिज में भी ऐसा हो सकता है कि शादी के बाद भी कपल एक-दूसरे को जान रहा होता है। इसलिए नई शादी के बाद कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके जीवन में लड़ाईयों की बजाय सिर्फ और सिर्फ रोमांस ही आगे रहे।

1- एक-दूसरे से हमेशा बातचीत है जरूरी

Latest Videos

पुरुष और महिला जब शादी के बंधन में बंधते हैं तो वह कई बार एक दूसरे से ज्यादा परिचित नहीं होते हैं। इसलिए दोनों को खुलकर बातचीत करने की जरूरत होती है, ताकि वह एक दूसरे की आदतों और पसंद नापसंद को समझ सकें। साथ ही आपसी बातचीत से कई तरह की गलतफहमियां भी दूर होती हैं।

2- साथ रहकर भी दें स्पेस

नई शादी में कई बार प्राइवेसी खत्म होती जाती है। इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप हमेशा साथ तो रहें लेकिन एक दूसरे-को स्पेस देने की आदत भी जरूर डालें। इसलिए हरदम चिपकू न बनें और एक दूसरे को स्पेस देना सीखें।

3- साथ मिलकर काम करें

शादी केवल एक रिश्ता नहीं है यह उम्र भर का साथ है जो एक दूसरे के साथ चलने से ही पूरा हो सकता है। नए घर में आकर देखा जाता है कि नई बहू को फुर्सत ही नहीं मिलती है और वो हर वक्त काम करती रहती है। ऐसे में पति को अपनी पत्नी के हर काम में हाथ बटाना चाहिए।

4- एडजस्ट होने का लें और दें वक्त

नई-नई शादी में पार्टनर को एडजस्ट होने और कई चीजें समझने में वक्त लग सकता है। उसे इस नए रिश्ते में एडजस्ट करने का समय दें। रिश्ते में दोनों को एडजस्ट करना होता है। इसलिए उन्हें एडजस्ट करने का समय दे रहे हैं तो खुद भी एडजस्ट करें।

5- रोक-टोक अधिक ना करें

नए जीवन में ढलने के एक दूसरे को मौका और अपने पार्टनर पर रोक टोक न लगाएं। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपके दूरी बना सकता है। अगर आपको उनकी कोई बात गलत लग रही है तो इसपर बात करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December