12 पोते-पोतियों की दादी ने की शादी, बनी जुड़वा बेटियों की मां, दंग कर देगी पूरी कहानी

Published : Oct 04, 2025, 01:30 PM IST
woman married in age of 52

सार

Old Age Love Story: बढ़ती उम्र में प्यार और शादी की कहानियां तो अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन 56 की उम्र में शादी करके जुड़वां बच्चों की मां बनने की कहानी बेहद अनोखी है। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एंजेला पीटर्स की ये स्टोरी आपको चौंका देगी।

Relationship Story: 50 की उम्र पार होने के बाद महिलाएं अक्सर ये सोचती हैं कि अब उनकी जिंदगी बच्चों और घर तक ही सीमित हैं। वो अपनी जिंदगी के रोमांच को खो देती हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एंजेला पीटर्स की कहानी बिल्कुल अलग है। 56 साल की उम्र में उन्होंने अपने से छोटे नाइजीरियन युवक से शादी की और IVF के जरिए जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। इस फैसले से उनके बच्चे भले ही नाराज हुए हों, लेकिन एंजेला को अपने चुनाव पर कोई पछतावा नहीं है। आइए बताते हैं एंजेला की कहानी।

शादी टूटने के बाद नई शुरुआत

एंजेला की शादीशुदा जिंदगी 2019 में खत्म हो गई जब उन्होंने 51 साल की उम्र में तलाक लिया। उस वक्त तक उनके पांच बच्चे और 12 पोते-पोतियां थे। तीन बच्चे उन्होंने अपने पहले पति से और दो बच्चों को पिछले रिश्ते से जन्म दिया था। एंजेला के मुताबिक, 'मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी और मैंने बच्चों की परवरिश को ही अपनी दुनिया बना लिया था।' द मिरर से बातचीत में वो बताती हैं कि तलाक के बाद सोच चुकी थीं कि अब जिंदगी का यह अध्याय खत्म हो चुका है। उन्होंने ठान लिया था कि आगे सिर्फ अपने लिए जीना है, बिजनेस करना है, घूमना है और खुद को वक्त देना है।

इंटरनेट डेटिंग से मिली नई मोहब्बत

मार्च 2020 में एंजेला ने इंटरनेट डेटिंग का सहारा लिया। वहीं उनकी मुलाकात इमेका नाम के नाइजीरियन युवक से हुई, जो सेनेगल में रहता था। हालांकि बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी, लेकिन जब इमेका ने अपने परिवार की तस्वीर दिखाई तो एंजेला की नजर उनके भाई ब्राइट पर ठहर गई। एंजेला के अनुसार, ‘उसे देखकर ऐसा लगा जैसे क्यूपिड का तीर सीधा मेरे दिल पर लगा हो।’ इमेका ने खुद अपने भाई का नंबर एंजेला को दे दिया और यहीं से उनकी कहानी शुरू हुई। दोनों रोज घंटों बातें करने लगे। उनकी दुनियाएं अलग थीं लेकिन सोच मिलती थी।

9 दिन में हुई शादी

फरवरी 2021 में एंजेला पहली बार नाइजीरिया पहुंचीं और ब्राइट से मिलीं। पहली मुलाकात इतनी खास थी कि अगले ही दिन ब्राइट ने उन्हें प्रपोज कर दिया, और सिर्फ 9 दिन बाद दोनों ने एक छोटे से सिविल समारोह में शादी कर ली। हालांकि एंजेला के बच्चों को शक था कि उनकी मां के साथ कोई धोखा हो रहा है। वे इस शादी से खुश नहीं थे।

मां बनने का सपना

ब्राइट ना तो पहले शादीशुदा थे और ना ही उनके बच्चे थे। एंजेला को लगता था कि उनकी उम्र के कारण अब बच्चे होना संभव नहीं है, लेकिन ब्राइट ने शुरुआत से ही कहा था कि एक दिन वे जुड़वां बेटियों के पिता बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया में IVF की उम्र सीमा पार करने के बाद एंजेला निराश हुईं। उन्होंने अपनी बेटियों से सरोगेसी की बात की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तभी नाइजीरिया की एक क्लिनिक में उन्हें उम्मीद मिली, जहां डोनर एग और ब्राइट के स्पर्म से IVF किया गया।

और पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने छुट्टी पर जाने के लिए की वियर्ड रिक्वेस्ट, लड़की हुई परेशान और मांगी राय

56 की उम्र में जुड़वां बेटियों का जन्म

दिसंबर 2023 में एंजेला और ब्राइट को खुशखबरी मिली कि एंजेला गर्भवती हैं और वह भी जुड़वां बेटियों की। अगस्त 2024 में उन्होंने दो बेटियों , खोरस और नोविन को जन्म दिया। दोनों का वजन 5-5 पाउंड था। एंजेला कहती हैं कि मां बनना मेरे लिए नया नहीं था, रात में बच्चों को दूध पिलाना और डायपर बदलना जैसे काम मुझे पहले से आते थे। फर्क बस इतना था कि इस बार मेरी उम्र 56 थी।

आलोचना और खुशियां

एंजेला की कहानी वायरल हुई और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी। कई लोगों ने कहा कि इस उम्र में बच्चे पैदा करना स्वार्थीपन है। लेकिन एंजेला ने जवाब दिया, ‘जब पुरुष 60 साल की उम्र में पिता बनते हैं तो कोई सवाल नहीं करता। तो फिर महिलाओं के लिए अलग नियम क्यों?’ हालांकि लोग अक्सर उन्हें दादी समझ बैठते हैं, लेकिन एंजेला को इसकी परवाह नहीं है। उनके लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि जुड़वां बेटियों ने पूरे परिवार को एकजुट कर दिया।

इसे भी पढ़ें: क्या शादी के बाद भी किसी और से प्यार हो सकता है? जानें, श्री श्री रविशंकर जी ने क्या कहा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं