ब्लैक डायरी: शादी के 8 साल बाद भी बिस्तर पर हूं उससे आगे, फिर भी पति कर रहा है बेवफाई

कहते हैं पति को अपना बनाकर रखना है तो फिर खूबसूरती और सेक्स दोनों को पत्नी को बनाकर रखना होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि ये दोनों होने के बाद भी पति बेवफा निकल जाता है जैसा कि इस केस में हुआ।

ब्लैक डायरी: 2020 में जब पता चला कि वो मुझे धोखा दिया तब से मैंने खुद को बदल दिया..ताकि वो कहीं और ना जाए। शादी के 8 साल हो गए हैं, लेकिन मैंने खुद को मेंटन कर रखा है।फिट हूं स्टाइलिश कपड़े पहनती हूं। खूबसूरत लगने की कोशिश करती हूं। बावजूद इसके दो दूसरी बार मुझे धोखा दे रहा है। ये कहना है ईशा (बदला नाम) का। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की राय।

40 साल की ईशा बताती हैं कि उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं। पहले सबकुछ ठीक था। फिर साल 2020 में मुझे पता चला कि उसका संबंध दूसरी लड़की के साथ है। पूछने पर उसने माफी मांगी और फिर दोबारा ऐसा नहीं करने का वादा किया। ईशा बताती हैं कि वो एक बच्चे की मां हैं। घर को टूटने से बचाने के लिए ना सिर्फ उन्होंने अपने पति को माफ कर दिया। बल्कि खुद को इतना फिट और खूबसूरत बनाकर रखने लगी ताकि पति की निगाहें कहीं और ना जाएं।

Latest Videos

ईशा कहती है कि सेक्स के मामले में भी उन्होंने खुद को बदल लिया। वो हमेशा हॉट सेक्स उसे साथ करने के लिए तैयार रहती हैं। बिस्तर पर कभी उसे निराश नहीं करती। लेकिन हाल ही में उसके मोबाइल पर एक लड़की का अंतरंग मैसेज देखा। ईशा बताती हैं कि उस वक्त मानों मेरे पैरो तले जमीन खिसक गया। ऐसा लगा इतने वक्त तक खुद को भुलावे में रखा था।मुझे पता चला कि वह फिर से मेरे साथ खेल रहा था। मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही हूं। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं। मैं उसके लिए काफी क्यों नहीं हूं?

एक्सपर्ट की राय-अपने रिश्ते को पुनर्जीवित करने में इतना प्रयास करने के बाद, उसकी बेवफाई एक आपके लिए बड़े झटके से कम नहीं होगी।पुरुष कई कारणों से धोखा दे सकते हैं, भले ही वे अपने रिश्ते में चीजों के बारे में अच्छा महसूस करते हों बावजूद इसके वो किसी और के प्रति आकर्षित हो सकते हैं।इसलिए उसके व्यवहार के लिए खुद को दोष न दें।

उसे अपनी बेवफाई की जिम्मेदारी लेनी होगी। धोखा उसने दिया है तो पश्चावा भी उसे होना चाहिए। आप खुद को दोष नहीं दें।आपने जो खोजा है उसके बारे में उससे बात करें। वह फिर क्यों भटक गया है? वैसे उसकी फितरत धोखेबाज की है तो मुझे नहीं लगता कि इस बार अगर वो आपसे वादा करता है कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा और उसपर अमल करने वाला है। इससे अच्छा है कि आप उससे अपनी राहें अलग कर लें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi