स्वागत के बाद राधिका मर्चेंट सबको झुक-झुककर प्रणाम कर रही होती हैं। इस दौरान आकाश अंबानी और राधिका की बॉन्डिंग देखने को मिली। हमारे समाज में जहां जेठ और छोटी बहू ज्यादा एक दूसरे से बात नहीं करते, उनके बीच पर्देदारी होती है। वहीं, अंबानी फैमिली में कुछ और ही देखने को मिला।