राहा को रोज़ कहानी सुनाती हैं आलिया, जानें बच्चों के लिए क्यों ज़रूरी है ये आदत?

आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को रोज़ कहानी सुनाती हैं। बच्चों को कहानी सुनाने से उनका बौद्धिक और भावनात्मक विकास होता है, भाषा कौशल बढ़ता है और कल्पनाशीलता विकसित होती है।

रिलेशनशिप डेस्क. बच्चे के पैदा होने के बाद से ही उनसे अंदर क्या और किस तरह से ज्ञान को भरना होता है इसकी जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। हर माता-पिता की पैरेंटिंग अपने हिसाब से सही होती है। लेकिन उसमें कुछ चीजों को और भी बेहतर किया जा सकता है। मसलन छोटे बच्चे को हर रात मोटिवेट करने वाली कहानी सुनाना। बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को हर रात सोने से पहले कहानी सुनाती हैं। वो चाहती हैं कि उनकी बेटी किताब पढ़ने की आदी हो।

आलिया की मानें तो वो खुद अपने बचपन में किताबें पढ़ने की शौकीन नहीं थीं, बल्कि उनकी माँ उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं। अपनी बेटी के साथ, आलिया चाहती हैं कि किताब पढ़ने का ये सिलसिला चलता रहे। बात सिर्फ पढ़ने की नहीं है, बच्चों को हर रोज रात में कहानी सुनाने के कई और फायदे होंते हैं। जिसका जिक्र हम यहां करेंगे।

Latest Videos

बच्चों को कहानी सुनाने के फायदे

साइकोलॉजिस्ट की मानें तो बच्चों को कहानी सुनाने उनके फ्यूचर में इंवेस्टमेंट करने जैसा है। जब छोटे बच्चे किसी को पढ़ते हुए सुनते हैं, तो इससे उनके लैग्वेंज में डेवलपमेंट होता है। वो नए शब्द सीखते हैं। यह एक शानदार तरीका है जिससे बच्चे नई जानकारी हासिल करते हैं।

बौद्धिक विकास में मदद और इमोशनल कनेक्शन

बच्चों का दिमाग शुरुआती सालों में तेज़ी से सीखता है। कहानियां सुनकर वे न केवल उच्चारण सीखते हैं बल्कि शब्दों का सही उपयोग भी समझते हैं। माता-पिता के साथ कहानी सुनने से बच्चे को सुरक्षा और अपनेपन का अहसास होता है। यह रिश्ते को गहराई से जोड़ता है और उनके भीतर आत्मविश्वास का विकास करता है।

रोज़मर्रा की दिनचर्या में अनुशासन

बच्चों को रोज़ एक निश्चित समय पर कहानी सुनाना उन्हें अनुशासित और संरचित बनाता है। इससे उनकी एक दिनचर्या बनती है, जिससे वे अनुशासन के महत्व को समझते हैं।

इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी

किताबें पढ़ना या सुनना बच्चों की इमेजिनेशन को विकसित करता है। इस प्रक्रिया में वे अपने मन में चित्र बनाते हैं और कहानी से जुड़े भावों को महसूस करते हैं, जिससे उनकी क्रिएटिव सोच मजबूत होती है।

सामाजिक और संवाद कौशल में सुधार

कहानी सुनने से बच्चों का भाषा कौशल बढ़ता है, जिससे वे लोगों से बेहतर संवाद कर पाते हैं। यह बच्चों को सामाजिक बनाता है और उनके विचारों को साझा करने में मदद करता है। आलिया भट्ट की तरह, यदि माता-पिता बच्चों को कहानियां सुनाने की आदत डालें तो यह उनकी सोच, समझ और पर्सनालिटी में विकास हो सकता है।

और पढ़ें:

बिहार में जेठ दुल्हन को पहनाते हैं पहला गहना , जानें क्या होता है गुरहथी की रस्म

कोई आप से चुपके-चुपके कर रहा है इश्क, ये 10 संकेत करते हैं इशारे

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड