कोई आप से चुपके-चुपके कर रहा है इश्क, ये 10 संकेत करते हैं इशारे

किसी के दिल में आपके लिए छिपे प्यार को पहचानें इन खास संकेतों से! नज़रों से लेकर सोशल मीडिया तक, जानिए वो कैसे जताते हैं अपना प्यार।

रिलेशनशिप डेस्क. अक्सर हमारे आसपास ऐसे लोग होते हैं जिनके लिए आप खास होती हैं। लेकिन ये बात आपको पता नहीं होती है। मन ही मन वो आपको पसंद करते हैं। लेकिन कभी बोल नहीं पाते हैं। दोस्ती टूटने का डर, आपको खोने का डर उनके अंदर ऐसा बैठा होता है कि वो चाहकर भी अपने एहसास का इजहार नहीं कर पाते हैं। लेकिन उनके हावभाव से आपको पता चल सकता है कि उनके मन में आपके लिए क्या है। सीक्रेट क्रश (Secret crush) की कुछ संकेत हम यहां बताएंगे। जिसे जानकर आप अपने दीवाने को पहचान सकती हैं।

आपकी हर बात पर करता हो गौर

वो आपके दोस्तों में से कोई हो सकता है, या फिर ऑफिस का कलिग या पड़ोस का लड़का चुपके से प्यार करने वाला कोई भी हो सकता है। अगर कोई आपकी हर छोटी-बड़ी बातों में रुचि दिखाता है। आपके विचारों को गंभीरता से सुनता है, तो ये एक संकेत हो सकता है कि वो आपके प्रति आकर्षित हैं।

Latest Videos

आपको देखकर चेहरे पर आ जाती है मुस्कान

जब भी आप उसके सामने आती हो तो उसके चेहरे की मुस्कान खास हो जाती हो। वो आपको देखकर खुश दिखते हैं और उनकी आंखों में एक अलग चमक दिखाई देती है।

आपके सामने नर्वस हो जाते हैं

कई बार वो खुद की भावनाओं पर काबू पाने के चक्कर में नर्वस हो जाते हैं। जब भी आप उनके साथ बात कर रही होंगी तो वो थोड़ा शरमा कर बोलते हैं। अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से नहीं रख पाते हैं। यह भी एक संकेत है कि उनके मन में आपके लिए एहसास है।

आंखे बोलती हैं

गहरी नजरों का टकराना या बार-बार आपको देखना भी एक इशारा हो सकता है। आंखों के ज़रिए वो बिना बोले ही अपनी फीलिंग्स जताने की कोशिश करते हैं।

छोटी-छोटी बातों पर भी तारीफ

सीक्रेट क्रश के एक संकेत यह भी होते हैं कि वो हर छोटी-छोटी बातों में भी आपकी तारीफ करते हैं। आपके ड्रेसिंग सेंस, हेयरस्टाइल, बोलने का तरीका हर चीज पर आपकी तारीफ करने से बाज नहीं आते हैं।

आपके हर पोस्ट को लाइक करते हैं

सोशल मीडिया पर आपके हर पोस्ट पर लाइक और कमेंट वो करता है। चाहे पोस्ट कैसी भी क्यों ना हो अगर वो लाइक करता है तो समझ जाइए कि उसके अंदर आपके लिए लाइक की भावना प्रबल है।

छोटी-छोटी बातों को रखता हो याद

भले ही डेट करने के बाद आशिक आप से जुड़ी चीजों को भूल जाता हो। लेकिन जब कोई आपसे चुपके-चुपके इश्क करता है तो वो आपकी हर छोटी-छोटी बातों को याद रखते हैं। अगर वो आपकी बातें, जैसे पसंद-नापसंद, याद रखते हैं, तो इससे पता चलता है कि वो आपकी बातें ध्यान से सुनते हैं।

वक्त गुजारने की कोशिश

वो अक्सर आपके साथ समय बिताने के बहाने ढूंढते हैं, चाहे ऑफिस में हो, क्लास में हो, या कोई ग्रुप एक्टिविटी में। आपका उनके आसपास होना ही उन्हें अच्छा एहसास दिलाता है। इसलिए वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं आपके साथ वक्त गुजारने की।

आपको लेकर थोड़ा पॉजेसिव होते हैं

भले ही वो अपने एहसास आपसे शेयर नहीं किए हो, लेकिन अगर आप किसी दूसरे के साथ समय गुजारती हैं तो ये बात उन्हें बुरी लगती है। वो थोड़ा नाराज़ या उदास दिखते हैं, तो ये एक संकेत हो सकता है कि उन्हें आपकी परवाह है।

इमोशनल कनेक्शन महसूस करते हैं

अगर वो आपको अपने निजी जीवन की बातें और फीलिंग्स शेयर करते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आप पर भरोसा करते हैं और आपको अपनी जिंदगी में एक खास जगह मानते हैं। इन संकेतों पर गौर करके आप समझ सकते हैं कि कोई आपको लेकर प्यार में है। अगर आपकी तरफ से भी सामने वाले के लिए एहसास है तो फिर इस सीक्रेट क्रश को लव में बदल सकती हैं। लेकिन अगर कुछ नहीं है तो फिर इसे लेकर सामने वाले से बात अचानक नहीं करें। क्योंकि उसका दिल टूट सकता है।

और पढ़ें:

प्रेमानंद महाराज ने बताए सुखी वैवाहिक जीवन के 5 अचूक मंत्र

हर एक फ्रेंड जरूरी होता है! लेकिन ऐसे दोस्त जीवन को बना देते हैं नरक

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News