प्रेमानंद महाराज ने बताए सुखी वैवाहिक जीवन के 5 अचूक मंत्र
Relationships Nov 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:facebook
Hindi
पत्नी की गुप्त बातें ना शेयर करें
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि वैवाहिक जीवन को सुखी बनाना है तो कभी भी भूलकर पत्नी के गुप्त बातों को अपने माता-पिता से न बताए। पत्नी की कोई खराब आदत का भी जिक्र दूसरे से ना करें।
Image credits: facebook
Hindi
तीसरे इंसान को लड़ाई के बारे में ना बताएं
लड़ाई हर पति-पत्नी के बीच होती है। लेकिन इसके बारे में तीसरे इंसान को नहीं बताना चाहिए। लड़ाई आपस में ही निपटाएं। दोस्तों से फैमिली से कभी भी एक दूसरे की शिकायत ना करें।
Image credits: pexels
Hindi
पार्टनर की तुलना किसी और से ना करें
आम तौर पर पति-पत्नी एक दूसरे की तुलना दूसरों से करते हैं। ऐसा कभी ना करें। पत्नी को सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब वो किसी पराई औरत से उसकी तुलना करता है।
Image credits: freepik
Hindi
पार्टनर की तुलना किसी और से ना करें
आम तौर पर पति-पत्नी एक दूसरे की तुलना दूसरों से करते हैं। ऐसा कभी ना करें। पत्नी को सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब वो किसी पराई औरत से उसकी तुलना करता है।
Image credits: pexels
Hindi
पत्नी का साथ दें
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि एक पति को सदा अपनी पत्नी के साथ खड़े होना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सदा खुशहाली बनी रहेगी अगर आप हर सिचुएशन में उसके साथ रहते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
पत्नी की सलाह लें
पति अगर कोई काम करने जा रहा है तो पत्नी से जरूर सलाह लेना चाहिए। फैमिली मैटर में पत्नी से जरूर पूछकर कुछ करें। पत्नी का सम्मान करें और उनके फैसलों की भी इज्जत।