Hindi

ब्रेकअप के बाद टूटे नहीं, सिंगल से मिंगल होने तक करें ये काम

Hindi

खुद को महसूस होने दें

ब्रेकअप के बाद अपनी भावनाओं को दबाए नहीं, उसे बाहर निकलने दें। रोना हो तो खूब रोएं, गुस्सा या निराशा हो तो उसे महसूस करें। उदास है तो फिर उस भावना को दबाएं नहीं। इसे होने दें।

Image credits: freepik
Hindi

खुद को वक्त दें

ब्रेकअप के बाद खुद को समय देना अहम है। हीलिंग में वक्त लगता है तो धैर्य रखें और खुद को बेहतर महसूस करने के लिए वक्त दें। वक्त हर जख्म को भर देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

अपनों के साथ समय बिताएं

ब्रेकअप के बाद कोशिश करें कि ज्यादा अकेले ना हो। दोस्त और फैमिली के साथ वक्त गुजारें। उनकी कंपनी में रहकर आप अकेलेपन से बाहर आ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रूटीन बद लें

ब्रेकअप के बाद अपने रूटीन में बदलाव करें। योग, एक्सरसाइज, बुक पढ़ना, डांस करना आपकी जो भी हॉबी है उस पर फोकस करें। अपनी एनर्जी को पॉजिटिव वे में ले जाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया से ब्रेक लें

सोशल मीडिया पर अगर आपका एक्स है तो फिर आपको इससे दूर रहना चाहिए। कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दें। यह आपको शांत और फोकस्ड रहने में मदद करेगा।

Image credits: pexels
Hindi

नई चीजें आजमाएं

ब्रेकअप के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती है। आप नई चीजें सीखें, जैसे नई भाषा, डांस, पेंटिंग। दिल टूटने के बाद एक नया अनुभव आपकी जिंदगी में जुड़ता है। इसे भी पॉजिटिव तरीक से लें।

Image credits: pexels
Hindi

खुद का ख्याल रखें

खुद के प्रति दयालु रहें और अपनी मानसिक एवं शारीरिक सेहत का ध्यान रखें। अपनी हर तरह की भावना को व्यक्त करें। एक डायरी लें उसमें लिखें। इससे आप हल्का महसूस करेंगी।

Image credits: freepik/demo photo
Hindi

काउंसलिंग का सहारा लें

यदि ब्रेकअप से उबरना बहुत कठिन लग रहा है, तो किसी काउंसलर या थेरेपिस्ट से मिलें। वे आपकी भावनाओं को समझेंगे और आपको सही दिशा देंगे।

Image credits: freepik
Hindi

स्वयं को फिर से जानें

अपनी पसंद-नापसंद पर ध्यान दें। अपने बारे में सोचें कि आप कौन हैं और जीवन में आप क्या चाहते हैं। ब्रेकअप एक मुश्किल दौर होता है, लेकिन यह भी एक नए शुरुआत का मौका हो सकता है।

Image credits: Getty

कपूर खानदान में शादी और दोस्ती पर, आलिया का खुलासा

100 रुपए से भी कम में हो जाएगा रोमांटिक डेट, इन 7 Idea को करें फॉलो

पीरियड का खून कैसे हो सकता है अपवित्र? जया किशोरी की बातों पर करें गौर

हैं अगर कड़े माता-पिता, तो बच्चों पर हो सकता है ये 8 बुरा असर