Hindi

100 रुपए से भी कम में हो जाएगा रोमांटिक डेट, इन 7 Idea को करें फॉलो

Hindi

होम मूवी नाइट

घर पर ही मूवी नाइट का आयोजन करें। कंबल, पॉपकॉर्न और अपनी पसंदीदा फिल्में चुनें। अगर आप दोनों किसी खास थीम या फिल्म सीरीज़ के फैन हैं, तो उससे संबंधित मूवी नाइट रख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पिकनिक पर जाएं

पास ही किसी जगह पर आप पिकनिक पर जा सकते हैं। पिकनिक का वक्त सनसेट रखें। नेचर की खूबसूरती को एन्जॉय करते हुए कुछ स्नैक्स के साथ साथी के साथ रोमांटिक डेट एन्जॉय करें।

Image credits: freepik
Hindi

घर पर DIY स्पा

घर पर ही एक मिनी स्पा सेटअप करें। एक-दूसरे को मसाज दें या फेस मास्क लगाएं। हल्का संगीत बजाएं और कैंडल्स जलाकर माहौल को रोमांटिक बनाएं।

Image credits: freepik
Hindi

वॉक पर जाएं

किसी नजदीकी पार्क, बीच या पहाड़ पर सैर पर जाएं। प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें और साथ में थोड़ी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यह मुफ़्त डेट आपके दिन को खुशनुमा बना सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

स्टारगेज़िंग नाइट

पार्टनर के साथ इससे ज्यादा रोमांटिक डेट क्या हो सकता है। किसी खुले मैदान में, घर की छत पर या फिर पार्क में रात में जाएं। कंबल और हॉट चाय-कॉफी लेकर जाएं। फिर तारों को निहारें। 

Image credits: freepik
Hindi

मिनी-रोड ट्रिप

एक छोटा सा रोड ट्रिप प्लान करें और आसपास की खूबसूरत जगहों की खोज करें। रास्ते में अच्छे म्यूजिक के साथ बातचीत करें और अपने सफर का आनंद लें।

Image credits: freepik
Hindi

उनके लिए खाना बनाएं

उनके लिए कोई खास खाना बनाएं। और यह कुछ भी हो सकता है, यहां तक कि एक कप चाय भी। प्यार आपके द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में है, न कि बड़े-बड़े इशारों के बारे में।

Image Credits: pexels