Hindi

एक्स ने कर ली दोस्त से शादी, तो टूटे दिल और दोस्ती को कैसे करें मैनेज

Hindi

अपनी भावनाओं को एक्सेप्ट करें

जब आपका एक्स आपकी दोस्त से शादी कर लेता है तो दुखी होना, क्रोधित होना या हताश महसूस करना लाजमी है। सबसे पहले इमोशन को नकारने की बजाय एक्सेप्ट करें और फि आगे बढ़ें।

Image credits: freepik/demo photo
Hindi

थोडी दूरी बना लें

अगर संभव है तो कुछ वक्त के लिए अपनी दोस्त से दूरी बना लें। यह दूरी आपको अपने इमोशन पर कंट्रोल करने और खुद को एनालिसिस करने का वक्त देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्षमा और समझ विकसित करें

खुद को समझाने की यह कोशिश करें कि आपके दोस्त और एक्स ने कुछ भी छुपाकर नहीं किया है। वो दोनों एक दूसरे के लिए बने थे और खुश हैं। इसलिए उन्हें माफ करके खुद को शांति दें।

Image credits: social media
Hindi

खुद पर फोकस करें

जो हो गया उसे भूलकर आगे बढ़े और खुद पर फोकस करें। नई हॉबी, एक्टिविटी में शामिल हों। इससे आप बेहतर महसूस करेंगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

Image credits: pexels
Hindi

सोशल मीडिया से दूरी

अगर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट देखना आपके लिए दर्दनाक है, तो थोड़े समय के लिए उन्हें अनफॉलो या म्यूट कर दें। यह कदम आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

भविष्य के लिए दरवाजा खोलें

अपने भविष्य पर ध्यान दें और नए लोगों से मिलें। नई दोस्ती और अनुभव आपकी जिंदगी में नई ऊर्जा ला सकते हैं। ये भी सोचे कि आपके लिए वो नहीं कोई और बना है।

Image credits: social media
Hindi

समय के साथ हीलिंग

यह याद रखें कि समय सबसे बड़ा मरहम है। धीरे-धीरे, आप पाएंगे कि दर्द कम हो गया है और आप इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल पा रहे हैं।

Image credits: pexels

ब्रेकअप के बाद टूटे नहीं, सिंगल से मिंगल होने तक करें ये काम

कपूर खानदान में शादी और दोस्ती पर, आलिया का खुलासा

100 रुपए से भी कम में हो जाएगा रोमांटिक डेट, इन 7 Idea को करें फॉलो

पीरियड का खून कैसे हो सकता है अपवित्र? जया किशोरी की बातों पर करें गौर