Hindi

'अनुपमा' रियल लाइफ में फेल! सौतेली बेटी के साथ कैसा होना चाहिए बर्ताव

Hindi

टीवी की 'अनुपमा' पर रियल लाइफ में कई आरोप

 रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने कई आरोप लगाए हैं।ईशा वर्मा ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें निर्दयी और क्रूर बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी सौतेली मां ने पिता को वश में किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

'मिलने नहीं देती हैं'

ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि रुपाली गांगुली उन्हें अपने पिता से ज्यादा मिलने भी नहीं देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने घर तोड़ने का भी आरोप टीवी की अनुपमा पर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी के लिए मुश्किल होता है पिता की दूसरी शादी को समझना

दुनिया की कोई बेटी अपने पिता की दूसरी शादी नहीं बर्दाश्त कर पाती है। उसे लगता है कि उसकी मां के साथ अनन्या हो रहा है। दूसरी औरत उसके घर को तोड़ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

सौतेली मां को समझना मुश्किल

घर टूटने की वजह चाहे जो हो, लेकिन बच्चे अपनी सौतेली मां को ही बुरा समझते हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में सौतेली मां को धैर्य से काम लेकर उनके साथ पेश आना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

समझने की कोशिश करें और वक्त दें

सौतेली बेटी को समझने और उसकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उसके साथ रिश्ते ब नाने में जल्दीबाजी ना करें। धीरे-धीरे प्यार और भरोसा बढ़ने दें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार दिखाने में संकोच न करें

अपनी सौतेली बेटी के साथ एक मां की तरह नहीं दोस्त की तरह पेश आएं। उसे यह समझ में आना चाहिए कि कोई उसकी मां की जगह नहीं ले सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

ओपन कम्युनिकेशन बनाए रखें

बेटी से खुलकर बात करें। उसे भरोसा दें कि उसके पिता पर सबसे पहला हक उसका है। उनसे मिलने-जुलने में कोई रोक टोक नहीं है। बेटी की भावनाओं को समझें।

Image credits: pexels
Hindi

परिवार की भूमिका स्पष्ट करें

बच्चे को स्पष्ट रूप से यह समझाएं कि आप उसके जीवन में एक दोस्त, गाइड और मां के रूप में हैं। उसे यह भरोसा दें कि आप उसके लिए हर समय खड़ी रहेंगी, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।

Image credits: pexels
Hindi

समय बिताने के नए तरीके ढूंढें

चाहे वह एक साथ खाना बनाना हो, फिल्म देखना हो, या किसी हॉबी में समय बिताना हो, उसे थोड़ा-थोड़ा समय देकर रिश्ता और मजबूत करें।

Image credits: pexels

एक्स ने कर ली दोस्त से शादी, तो टूटे दिल और दोस्ती को कैसे करें मैनेज

ब्रेकअप के बाद टूटे नहीं, सिंगल से मिंगल होने तक करें ये काम

कपूर खानदान में शादी और दोस्ती पर, आलिया का खुलासा

100 रुपए से भी कम में हो जाएगा रोमांटिक डेट, इन 7 Idea को करें फॉलो