Hindi

दामाद को सास से कभी नहीं बोलने चाहिए ये 8 बातें

Hindi

सास का सम्मान जरूरी

एक मां अपनी बेटी को जब दामाद के हाथों में सौंपती है तो उम्मीद करती है कि वो उसका पूरा ख्याल रखेगा। ये भी उम्मीद होती है कि उसका दामाद उसके बेटे की तरह है जो इस फैमिली को भी देखेगा।

Image credits: social media
Hindi

दामाद को ससुराल का बनाएं रखना चाहिए मान

दामाद का कर्तव्य होता है कि वो ससुराल का मान बनाए रखें। उसे सास से कभी वो चीजें नहीं बोलनी चाहिए जो रिश्तों में खटास पैदा कर दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

आपकी बेटी को काम नहीं आता

दामाद को सास से कभी ये नहीं कहना चाहिए कि आपकी बेटी को कोई काम नहीं आता है। बेटी की आलोचना सुनकर सास आहत हो सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आपके घर के तौर-तरीके अजीब हैं

दामाद को कभी अपने ससुराल के तौर-तरीके पर भी सीधे सवाल नहीं उठाना चाहिए। सास के घर के रीति-रिवाजों की निंदा करने से रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आपकी परवरिश सही नहीं है

दामाद को सास की परवरिश पर भी सवाल नहीं उठानाच चाहिए। यह अपमानजनक हो सकता है और रिश्ते में कड़वाहट ला सकता है। बेटी को भी जब ये पता चलेगा तो आपसे दूरी बनाने लगेगी।

Image credits: Getty
Hindi

काम का तरीका बदलें

बुजुर्ग अपने तरीके से सहज रहते हैं, उन्हें बदलने की सलाह नहीं देना चाहिए। आपको अपने काम का तरीका बदलना चाहिए ये बातें कभी ना बोलें।

Image credits: Getty
Hindi

आपको बच्चों को संभालने नहीं आता

दामाद को कभी भी सास से ये नहीं कहना चाहिए कि आपको बच्चा संभालने नहीं आता है। उनकी परवरिश और अनुभव का सम्मान करें, आलोचना से बचें।

Image credits: freepik
Hindi

आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए

ये बात जितनी साधारण है, कभी-कभी सास को ऐसा महसूस करवा सकती है कि दामाद उनकी कमजोरी की ओर इशारा कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हम आपके घर में ज्यादा नहीं आ सकते

एक मां के लिए बेटी जितनी अपनी होती है उतना दामाद होता है। इसलिए उसे कभी नहीं बोलना चाहिए कि ससुराल में ज्यादा नहीं आ सकते हैं। यह बात सास को आहत कर सकती है।

Image credits: pinterest

'अनुपमा' रियल लाइफ में फेल! सौतेली बेटी के साथ कैसा होना चाहिए बर्ताव

एक्स ने कर ली दोस्त से शादी, तो टूटे दिल और दोस्ती को कैसे करें मैनेज

ब्रेकअप के बाद टूटे नहीं, सिंगल से मिंगल होने तक करें ये काम

कपूर खानदान में शादी और दोस्ती पर, आलिया का खुलासा