अनन्या पांडे ने अपने रिश्तों, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और पिता चंकी पांडे की चिंताओं पर खुलकर बात की। जानें उनके रिश्ते के अनुभव और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे संभालें, इस बारे में उनके सुझाव।
ीरिलेशनशिप डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए 2024 कभी अच्छा तो कभी खराब रहा। उनकी फिल्मों को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली तो वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों रही। हाल ही में अनन्या एक शो में पहुंची। जहां उन्होंने अपने पुराने और मौजूदा रिश्तों पर खुलकर बात की। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर वह कितना भरोसा करती है। इस बारे में उन्होंने जवाब दिया। लवलाइफ का जिक्र करते हुए अनन्या ने कहा वह पहली डेट पर डरी हुई थीं। यहां तक लड़के को हां कहने के लिए उन्होंने मां से इजाजत मांगी थी।
चंकी पांडे के लिए बेटी अनन्या पहली प्रियोरिटी है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि पापा मुझसे हमेशा कहते हैं कि मैं बहुत ईमानदार हूं। मैं लोगों से अपनी बातें छिपा नहीं पाती। स्कूल के वक्त मेरा पहला बॉयफ्रेंड बना। मैंने उससे कहा इसका जवाब मैं मम्मी से पूछने के बाद दूंगी। इसके बाद तुरंत मां को कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या मैं डेट कर सकती हूं। हालांकि मां ने इसके लिए मना नहीं किया लेकिन वह उनकी बॉडी लैंग्वेज और लहजे से समझ गई कि उनके पार्टनर को घर वाले पसंद नहीं करते। हालांकि आगे चलकर किसी वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया।
अनन्य पांडे ने एडमिट किया कि वे थोड़ी पजेसिव होने के साथ ऐसी गर्लफ्रेंड है जो पार्टनर के लिए अपनी पर्सनालिटी बदल देती थी। अगर पार्टनर को उनका बिहेवियर पसंद नहीं आ रहा है तो उसमें चेंज लाती थी ताकि वह अपने पार्टनर को खुश रख सके। हालांकि उन्होंने कहा ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से धीरे-धीरे हम खुद को खोने लगते हैं। हमें उनके कहने पर खुद की इच्छाएं नहीं छोड़नी चाहिए। अपनी सोशल लाइफ मेंटेन करनी चाहिए। ताकि हम उनपर डिपेंड हो। अगर पार्नटर के लिए आप सब कुछ छोड़ देते हैं तो ये आगे चलकर कमजोर आत्मविश्वास का रूप ले लेता है। इसलिए रिश्ता चाहे कैसा भी हो। पहली चीज सेल्फ लव है।
बता दें, इन दोनों अनन्य पांडे अपने लॉन्ग डिस्टेंस ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में है हालांकि इस बारे में अभी तक उन्होंने कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दी है। लेकिन उन्होंने लॉन्ग डिस्टेंस पर बात करते हुए कहा कि रिश्ते में थोड़ा स्पेस होना जरूरी है। चाहे वह लॉन्ग डिस्टेंस का रूप क्यों ना ले ले। कहा पार्टनर से एक या दो महीने तक न मिलाना बर्दाश्त किया जा सकता है लेकिन इससे ज्यादा नहीं क्योंकि दूरियां दिलों को करीब लाती हैं और रिश्ता मजबूत होता है। हालांकि इस दौरान प्यार के साथ अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है।
2. लॉन्ग डिस्टेंस में मैसेज कॉल या फिर वीडियो कॉल के जरिए कम्युनिकेशन जरूरी है ताकि एक दूसरे की फिलिंग्स को समझा जा सके।
3. रिश्ते में भरोसा और अंडरस्टैंडिंग बहुत जरूरी है। इसके साथ ही किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए एक दूसरे से खुलकर बात करें।
4. लॉन्ग डिस्टेंस का मतलब यह नहीं है कि वह हर वक्त आपसे ही बात करते रहे। अपने पार्टनर को स्पेस दें ताकि वे रिश्ते में घुटन महसूस ना करें।
5. समय-समय पर मिलने का प्लान बनाते रहे क्योंकि अगली मुलाकात की तारीख दिलों में उत्साह पैदा करती है, और रिश्ता और भी ज्यादा खूबसूरत हो सकता है।
6. आजकल कई ऑनलाइन गेम्स और मूवी डेट्स पॉपुलर है कुछ अलग करना चाहते हैं तो समय-समय पर एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए नए तरीके खोजे और साथ में एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- सास-बहू में नहीं बनती 1%, इन टिप्स से बनाएं घर खुशहाल