शादी से मेरा क्या फायदा...? लड़की का सवाल वायरल

Published : Jun 01, 2025, 10:06 PM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 10:11 PM IST

Reddit user questions the need for marriage: एक लड़की ने रेडिट पर शादीशुदा महिलाओं की मुश्किलों के बारे में पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

PREV
16
लड़की ने शादी पर उठाए सवाल

भारत में शादीशुदा औरतों को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। चाहे वो नौकरी करें या ना करें, घर का काम तो उन्हें ही करना होता है। ना आराम से सो सकती हैं, ना मन का खाना खा सकती हैं और ना ही कहीं आ-जा सकती हैं। एक लड़की ने रेडिट पर कुछ ऐसा ही लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

26
शादी से पहले का जीवन

मान लीजिए मैं कमाती हूं। अगर मैं शादी नहीं करती, तो आराम से उठकर मम्मी के हाथ की चाय पीती, नाश्ता करती और ऑफिस जाती हूं। दिनभर काम करके रात को आराम करती।

36
शादी के बाद की जिंदगी

लेकिन अगर मैं शादी कर लेती हूं, तो खाना बनाना, कपड़े धोना और घर के सारे काम मुझे ही करने पड़ेंगे। ऊपर से पूरे घर की जिम्मेदारी भी मेरे सिर पर आ जाएगी। लड़की की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

46
खुशी भी कम और कमाई भी

कुछ लोग कहते हैं कि अगर कमाती हो तो कामवाली रख लो। तब इसपर लड़की ने लिखा उसके लिए भी मेरी ही कमाई खर्च होगी। या तो पति कामवाली के पैसे दे या फिर मुझे अपनी सैलरी से देनी पड़ेगी। इसमें मेरा क्या फायदा? किसी अनजान के साथ रहने से मेरी खुशी भी कम होगी और कमाई भी।

56
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

लड़की की पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी राय दी है। कुछ महिलाओं ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही होता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी के बाद दूसरे घर में रहना पड़ता है और पति-पत्नी दोनों को ही ज़िम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं।

66
कामवाली का ऑप्शन

कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अपनी मां से खाना बनवाना सही नहीं है, खुद बनाओ या कामवाली रख लो। इस तरह के कई और कमेंट्स भी आए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories