
Love Story: कभी-कभी जिंदगी में सबसे बड़े ड्रामे किसी फिल्मी मोड़ से नहीं, बल्कि एक इनकमिंग कॉल से भी शुरू हो सकते हैं। एक लड़के ने ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की। उसने बताया कि एक पल के लिए कैसे उसके होश उड़ गए थे, जब उसे पता चला कि मां को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता चल गया है।
कभी-कभी जिंदगी के सबसे बड़े ड्रामे किसी फिल्मी सीन से नहीं, बल्कि एक अचानक आई इनकमिंग कॉल से शुरू हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक लड़के की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां एक पल में उसकी सांसें थम गईं जब उसे एहसास हुआ कि उसकी मां को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता चल गया है।
साउथ दिल्ली के रहने वाले लड़के ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ हूं। आज शाम काफी थकान थी, इसलिए सो गया। आमतौर पर मैं जब घर में होता हूं, तो सोने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज कर देता हूं कि मैं सोने जा रहा हूं, ताकि वो कॉल या मैसेज ना करें। लेकिन आज ऐसा करना भूल गया और फिर भूचाल आ गया।
लड़के ने आगे लिखा कि हमारी आखिरी चैट दोपहर 1.30 बजे हुई थी। फिर वो अपनी मम्मी के साथ बाहर चली गई। मैं करीब 4 बजे सो गया। इस दौरान उसने मैसेज किया, लेकिन मैं सो रहा था, तो जवाब नहीं दिया। दो घंटे जब उसके पास रिप्लाई नहीं गया तो उसने कॉल कर दिया। हालांकि वो आमतौर पर कॉल नहीं करती है।
प्यार में डूबे लड़के ने लिखा कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लव (Love) करके सेव किया है। कॉलिंग पर उसकी बहुत ही क्यूट तस्वीर भी लगी हुई है। जब उसने कॉल किया , उस वक्त मां मेरे बगल में बैठी थी। हालांकि उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन लव नाम से कॉल आते हुए वो देख ली थीं। कुछ देर बाद मेरे दोस्त का कॉल आया कि मेरी गर्लफ्रेंड परेशान हो रही है और मुझे लगातार कॉल कर रही है।
मुझे तब तक पता ही नहीं था कि मां ने वो कॉल देख ली है। थोड़ी देर बाद जब मैंने गर्लफ्रेंड को मैसेज किया, तो मां ने सीधा पूछ लिया कि लव से बात कर रहा है क्या? ये सुनकर मेरे होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि जब तुम सो रहे थे तो तुम्हारे मोबाइल पर लव का कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने पूछा कि ये कौन है। हालांकि मेरी मां पहले से ही इस बात को लेकर थोड़ी स्पिसियस आज तो उन्होंने खुद देख लिया। अब तो गए काम से लड़के ने ऐसा सोचा।
डिनर के बाद हम सब आराम से बैठे थे, तभी मांने पापा से कहा कि पता है कि किसी लड़की 'Love’ का इसका कॉल आ रहा था। पापा को लगा कि मैं फिर से कोई प्रैंक कर रहा हूं, क्योंकि जब मैं सिंगल था, तब मैं उनके साथ ऐसा मजाक करता रहता था, इसलिए वो ये सुनकर हंस दिए। लड़के ने लिखा कि पापा की हंसी देखकर मैंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। पापा इतने इनोसेंट है। नहीं तो शायद आज ये पोस्ट लिखने लायक भी नहीं बचता। मां ने फोन चेक करने की कोशिश की, लेकिन मैंने कॉल लॉग डिलीट कर दिया था और सारी फोटोज भी। अब बचा गया।
हालांकि हम सबकी जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब हम अपना प्यार छुपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी ना कभी पैरेंट्स के सामने आ ही जाते हैं। रेडिट पर इस स्टोरी पर लोगों ने अपनी राय भी दी। एक यूजर ने लिखा, 'भाई तेरे लिए यह टेंशन हैं और हमारे लिए ये स्टोरी मनोरंजन।' एक ने लिखा,' अब मां पहले से ज्यादा शक करेंगी। इसलिए मैसेज या कॉल घर के बाहर ही करना।'
इसे भी पढ़ें: लॉज में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने पर क्या आप अपने कानूनी अधिकार जानती हैं?
Cheating Relationship: धोखा देकर खुद बना पीड़ित! बॉयफ्रेंड के विक्टिम ड्रामे से लड़की परेशान