गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए युवक दूसरी लड़की के साथ संबंध बनाने की सोचने लगा। बदला इंसान को किस तरह से पागल कर देता है ये कहानी बानगी है। ब्लैक डायरी में बताने जा रहे हैं एक युवक के सोच के बारे में, जो प्रेमिका से बदला लेने की ठान ली हैं।
ब्लैक डायरी: वैसे तो प्यार विश्वास पर कायम होती है। लेकिन जब विश्वास टूटता है तो उसे जुड़ने में वक्त लगता है...या फिर वो कभी नहीं जुड़ता। 4 साल के प्यार में लड़की के एक गलत कदम ने रिश्ते पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। रोनाल्डो (बदला नाम) इस वक्त अपनी प्रेमिका से बदला लेने की सोच रहा है, या फिर छोड़ने की...ये जानने के बाद भी की लड़की को अपने किए कि गलती का पश्चातावा है। आइए बताते हैं पूरी कहानी उसकी जुबानी और एक्सपर्ट की राय क्या है।
28 साल का रोनाल्डो की मानें तो वो 27 साल की लड़की के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप है। इस दौरान वो अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश रहा। लेकिन सात महीने पहले उसकी प्रेमिका ने बताया कि फेसबुक पर उसे किसी लड़के से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे से मिले भी,किस भी किया। लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो गया है। शारीरिक संबंध बनाने की बात से उसने इंकार कर दिया। रोनाल्डो बताते हैं कि गर्लफ्रेंड ने अपने किए की माफी मांगी और कहा कि वो बहक गई थीं। लेकिन वो मेरे साथ ही हमेशा रहना चाहती है।
मैंने पता नहीं क्यों उसे जाने के लिए नहीं कहा। बल्कि कहा कि क्या हम चीजों को ठीक कर सकते हैं। जिस पर वह मन गई और कहा कि वो मेरे अलावा कभी भी किसी को नहीं देखेगी। तब से वह एक वफादार प्रेमिका की तरह रह रही है। वह कहती है कि अब वो मेरे लिए कमिटेड हैं उसका अफेयर बस एक गलती थी। वैसे तो मुझे खुश होना चाहिए, जो कि मैं नहीं हूं।
जब भी हम सेक्स करते हैं, मैं उसके साथ उस लड़के की कल्पना करता हूं।ह समझ नहीं पा रही है कि मैं उससे दूर क्यों हो रहा हूं।अब मैं सोच रहा हूं कि क्या इससे उबरने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं भी धोखा दूं।शायद वो मेरे दर्द को महसूस कर सकें। या फिर मुझे रिश्ता खत्म कर देना चाहिए।
एक्सपर्ट की राय-दिल का टूटना एक दुखद एहसास होता है। दिल टूटे हुए लोग बेकार की चीजें सोचना या करना शुरू कर देते हैं। मुझे पता है कि तुम दर्द में हो, लेकिन अपनी प्रेमिका को धोखा देने से यह कम नहीं होगा। वह सब करेगा जो आपके रिश्ते को पूरी तरह से नष्ट कर देगा।यह कहने की बात नहीं है कि केवल अपनी प्रेमिका को जलाने के लिए किसी दूसरी लड़की की जिंदगी खराब करेंगे। जो कि बिल्कुल गलत है।यदि आप वास्तव में उससे प्यार करते हैं, तो आपको उससे अपनी भावनाओं के बारे में ईमानदारी से बात करने की आवश्यकता है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
इन 4 सोच वाले पुरुषों से महिलाओं को रहना चाहिए बचकर,मीठा-मीठा बोलकर लेते हैं 'तन' को लूट
गर्लफ्रेंड के साथ न्यूड डांस पार्टी में गया 24 साल का लड़का, वहां मिल गए लड़की के माता-पिता और...