क्यों प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को ट्रॉली में घुमाया? सामने आई खौफनाक कहानी

Published : Dec 14, 2025, 07:26 PM IST
crime news

सार

Love And Murder Story: वो अपने बच्चों की खातिर खतरनाक प्रेमी से मिलती रही और एक दिन अपने जान से हाथ धो बैठी। हैवान ने उसकी हत्या कर शव को कई दिनों तक ट्रॉली में रखकर घुमाया और फिर कूड़ेदान में फेंक दिया।

कहते हैं प्यार समर्पण का नाम है। लेकिन आज के दौर में प्यार शारीरिक जरूरत और फिर अपराध का जरिया बनता जा रहा है। इश्क जैसे सुंदर शब्द को कुछ लोगों की वजह से बदनाम हो रहे हैं। ऐसे ही एक हैवान की कहानी हम यहां बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और अपने बच्चों की मां की हत्या करके शव को ट्रॉली में घुमाया और फिर कूड़ेदान में फेंक दिया। कहानी अमेरिका के कोलराडो राज्य की है।

द मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल के थॉमस पारलेस का रिश्ता 37 साल के एनेट वैल्डेज से था। उनके बच्चे भी हुए। 4 दिसंबर को वेस्टमिंस्टर पुलिस को विलोब्रुक पार्क के पास एक “संदिग्ध” मौत की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि शव एनेट वैल्डेज का है। जांच में पता चला कि शव मिलने से छह दिन पहले उसकी हत्या कर दी गई थी। थॉमस परालेस पर हत्या का आरोप लगा। आरोप है कि हत्या के बाद उसने कई दिनों तक महिला के शव को शॉपिंग ट्रॉली में इधर-उधर घुमाया और बाद में उसे पार्क के कूड़ेदान में फेंक दिया।

बेघर होने की वजह से शव को इधर से उधर ले जा रहा था

पुलिस के अनुसार, परालेस आखिरी व्यक्ति था जिसे पीड़िता के साथ देखा गया था। 5 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि आरोपी बेघर था और उसने एक गवाह से कहा था कि वह महिला के शव को 'शॉपिंग कार्ट में एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा था।' गिरफ्तारी के बाद उसने कथित तौर पर पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल की और शव को घुमाने की बात भी मानी।

बच्चे की वजह से वो आरोपी से मिलती थी

मृतका के भाई एडम लार्सन ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन लंबे समय से घरेलू हिंसा झेल रही थी। उन्होंने कहा कि हमने उसे उससे दूर ले जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बार-बार उसके पास लौट जाती थी। वह बस यही कहती थी कि वह मेरे बच्चों का पिता है परिवार का आरोप है कि सुरक्षा आदेश होने के बावजूद आरोपी बार-बार महिला को परेशान करता रहा।

और पढ़ें: संबंध बनाने से पहले ‘हाइजीन प्रोटोकॉल’ की डिमांड, परेशान प्रेमी ने किया गर्लफ्रेंड का मर्डर

पहले भी जेल जा चुका था आरोपी 

कोलोराडो के 17वें ज्यूडिशियल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ने थॉमस परालेस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर, मृत शरीर से छेड़छाड़, आदतन घरेलू हिंसा और सुरक्षा आदेश के उल्लंघन के दो मामलों में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पारलेस ने मृतिका के घर पहले भी जबरन घुसने की कोशिश की थी।वह 21 नवंबर को ही जेल से रिहा हुआ था। परिवार का कहना है कि अगर समय पर पर्याप्त मदद और सुरक्षा मिलती, तो इस हत्या को रोका जा सकता था।

इसे भी पढ़ें: प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Divorce: एलिमनी को लेकर मचा बवाल ! 2025 का सबसे चर्चित सेलिब्रिटी तलाक
वह चाहता है कि मैं उससे बेइंतहा प्यार करूं… लेकिन उसे प्यार महसूस ही नहीं होता