Video:स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का Push-Ups चैलेंज, जानें कौन हारा-कौन जीता

Published : May 09, 2025, 09:24 AM ISTUpdated : May 10, 2025, 12:38 AM IST
bride and groom

सार

Bride and Groom push ups :अपनी शादी में शरमाना-सकुचाना वाली रवायत खत्म हो गयी है। अब दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के साथ इतने खुल गए हैं कि जमाना क्या कहेगा इसकी भी परवाह नहीं हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bride and Groom push ups:तुम अगर सामने आ भी जाया करो..लाजमी है कि मैं तुमसे पर्दा करूं,भले ही ये फिल्म का गाना हो, लेकिन पहले के दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में एक दूसरे को नजर उठाकर नहीं देखते थे। शरमाना उनका श्रृंगार हुआ करता था। लेकिन आज के दौर में सबकुछ बदल गया है। अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ऐसे-ऐसे काम करने लगे हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर लड़का-लड़की पुश-अप्स (push-ups) करते दिख रहे हैं।

@witty_wedding ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है , 16 श्रृंगार किए दुल्हन स्टेज पर लेटी है और दूल्हे मियां भी शेरवानी और पगड़ी में दुल्हन के बगल में लेटे हैं। दोनों को एक दूसरे को हराने की चुनौती दी जाती है। दोनों एक साथ पुश-अप्स करते दिखते हैं। दोनों बिना किसी हिचकिचाहट के पुश-अप्स करने लगते हैं।स्टेज पर बैठे मेहमान और बाराती तालियों से इनका मान बढ़ा सुनाई देते हैं।

दुल्हन का आत्मविश्वास देख हर कोई दंग

शादी के स्टेज पर दुल्हन हैवी लहंगे में पुश-अप्स करती दिख रही है। उसके आत्मविश्वास और फिटनेस को देखकर हर कोई दंग रह गया। दुल्हन ने दूल्हे की तरह ही एक के बाद एक कई पुश-अप्स किए। दुल्हन अपने हमसफर को तगड़ी चुनौती देती दिखीं। कहीं से भी ये नजर नहीं आया कि वो कमजोर है।

 

 

कौन हारा-कौन जीता?

दूल्हा-दुल्हन ने अपने फिटनेस का दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि ये नहीं वीडियो में दिखाया कि किसने सबसे पहले हार मानी। हालांकि कुछ लोग इस केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे ड्रामा बता रहे हैं। कई यूजर ने बोला कि फिटनेस चैलेंज यूनिक है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि फेमस होने के लिए क्या-क्या ड्रामे लोग कर रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी