भाई को बधाई नहीं देने का अफसोस ऐसा हुआ कि लिख दी 434 मीटर लंबी चिट्ठी
केरल की महिला कृष्णाप्रिया ने भाई के लिए 434 मीटर लंबी चिट्ठी लिखकर लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल, ब्रदर्स डे पर छोटे भाई कृष्णप्रसाद ने उसे कई कॉल और मैसेज किए। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से बहन ने जवाब नहीं दिया। जिसकी वजह से भाई नाराज हो गया। इंजीनियर बहन ने कई बार भाई को कॉल और मैसेज करने की कोशिश की, लेकिन उनके भाई ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।अपने रूठे भाई को मनाने के लिए कृष्ण प्रिया ने भाई को चिट्ठी लिखने का फैसला किया। उसने उसे बनाने के लिए बिलिंग पेपर के 15 रोल्स लेकर आईं और उन सभी को भाई के लिए अपनी फीलिंग से भर दिया। इन चिट्ठियों को लिखने में उन्हें कुल 12 घंटे का समय लगा। जब इन सभी बिलिंग रोल्स को बॉक्स में पैक किया गया, तब इस बॉक्स का वज़न 5.27 किलोग्राम पाया गया। इन चिट्ठियों की कुल लंबाई की बात करें, तो इसकी लंबाई 434 मीटर मापी गई।