एक दूसरे से मिलने के लिए करते थे स्ट्रगल
जब वो फ्री होता था तो मैं काम कर रही होती थीं। ऐसे में जब मैं उनके पास जाती या वो मेरे पास आते हैं तब हम वेकेशन पर नहीं होते। हम दोनों ही इससे स्ट्रगल करते रहते हैं कि कम से कम एक वक्त का खाना साथ में बैठ कर खा सकें। लेकिन हम इसी में खुशी तलाश लेते हैं। अनुष्का की बातों को जानकर समझ सकते हैं कि दोनों के पास एक दूसरे के लिए जितना वक्त होता है वो उतने में ही खुश होते हैं अच्छा वक्त गुजारते हैं।