
Parenting Tips : आजकल बच्चों में गुस्सा और चिड़चिड़ापन बहुत आम बात हो गई है। लेकिन अगर ऐसा बिना वजह और बार-बार हो रहा है, तो इसका बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार पर भी बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपका बच्चा भी गुस्से पर काबू नहीं रख पाता है, तो आज से ही नीचे दिए गए आसान और कारगर टिप्स अपनाना शुरू कर दें।
जब बच्चा गुस्सा हो, तो उसे डांटना या चिल्लाना स्थिति को और भी खराब कर सकता है। आप जितना शांत रहेंगे, बच्चा उतनी ही जल्दी खुद पर काबू रखना सीख जाएगा।
हर बार गुस्से के पीछे कोई न कोई वजह होती है, जैसे थकान, भूख, उपेक्षा या कोई असुरक्षा। बातचीत करके पता लगाएं कि बच्चा क्यों गुस्सा है। गुस्से के पीछे की वजह जानने की कोशिश करें।
बच्चे को बताएं कि गुस्सा आना गलत नहीं है, लेकिन उसे कैसे हैंडल करना है, यह जानना जरूरी है। छोटे बच्चों को भावनाओं के नाम सिखाएं जैसे 'तुम गुस्से में हो', 'तुम दुखी हो' आदि।
बच्चे को सिखाएं कि जब उसे गुस्सा आए तो 3-5 गहरी सांस लें या 10 तक गिनें। इसे खेल की तरह बनाएं ताकि बच्चा इसे मजे से सीख सके। और अपना गुस्सा भूल सके।
ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों का ध्यान किसी दूसरी गतिविधि की ओर लगाना बहुत कारगर होता है। जैसे रंग भरना, गाना गाना, खिलौने।
ज़्यादा स्क्रीन टाइम और नींद की कमी भी चिड़चिड़ापन और गुस्सा पैदा करती है, दिनचर्या को नियमित रखें।
जब बच्चा अच्छा व्यवहार करे या गुस्से पर काबू रखे, तो उसकी प्रशंसा करें। इससे बच्चा वही व्यवहार दोहराने की कोशिश करेगा।
कई बार बच्चे सिर्फ़ ध्यान चाहते हैं। उनके साथ समय बिताएं, बातें करें, खेलें। इससे उनका गुस्सा और तनाव कम होगा।