लाशों से लाखों छाप रहा अमेरिकी कपल, धड़ल्ले से मुर्दाओं के बेचता था बॉडी पार्ट्स

Dead bodies part sold by American Couple: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में खुलासा हुआ है कि यहां कई वर्षों से मुर्दों की खरीद-फरोख्त हो रही थी। पति-पत्नी मुर्दाघर से डेड बॉडीज के अंग चुराकर बेच रहे थे। अब तक कपल 50 लाख से ज्यादा की डील कर चुका है।

रिलेशनशिप डेस्क: दुनियाभर में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। आयदिन ऐसे-ऐसे मामले सुनने को मिल रहे हैं जिससे लोगों की रूह कांप जाए। अब सिर्फ जिंदा लोगों के साथ ही नहीं बल्कि मुर्दाओं के साथ भी क्राइम बढ़ता जा रहा है। अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका खुलासा ये ताजा मामला कर रहा है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में कई वर्षों से मुर्दों की खरीद-फरोख्त हो रही थी, जिसका अब जाकर भंडाफोड़ हो सका है।

अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में खुलासा हुआ है कि यहां कई वर्षों से मुर्दों की खरीद-फरोख्त हो रही थी। ताजुब की बात तो ये है कि इस काम में यहीं का एक स्टाफ कपल शामिल था। ये पति-पत्नी हार्वर्ड के मेडिकल स्कूल के मुर्दाघर से डेड बॉडीज के अंग चुराकर बेच रहे थे। अब दोनों का जुर्म सामने आ चुका है और इन मुकदमा चलाया जा रहा है। इसके लिए उन्हें 15 साल की सजा हो सकती है।

Latest Videos

दान में मिले शवों के अंगों को ऑनलाइन बेच रहा था कपल

मुर्दों के अंग को चुराने का यह काम कई सालों से चल रहा था। ब्लैक मार्केट में ऊंची कीमतों पर दोनों लाश से सिर, हड्डियां, स्किन और मांस निकाल कर बेचा करते थे। साल 2020 में मैकलीन नाम की महिला को एक लाश के चेहरे की स्किन लगभग 50 हजार रूपए में बेची थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेड्रिक लॉज नाम का शख्स हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मुर्दाघर में मैनेजर था। यहीं पर सेड्रिक अपनी पत्नी डेनिश के साथ मिलकर डेड बॉडीज के पार्ट्स चुरा लेता था। क्योंकि पूरे अमेरिका से दान किए मुर्दों को यहां लाया जाता था। इन्हीं बॉडी पार्ट्स को पति-पत्नी ऑनलाइन बेचते थे। देश भर में उनका नेटवर्क फैला हुआ था।

मुर्दों को बेचकर अब तक कपल कर चुका 50 लाख से ज्यादा की डील

कपल के पास से कुछ ग्राहक की डिटेल मिली है। इसमें एक पेमेंट में ‘सिर नंबर 7 के लिए 1 हजार डॉलर’ लिखा था। सेड्रिक ने कम से कम 6 लाशों के सिर बेचे थे और प्रत्येक सिर के लिए 1 हजार डॉलर यानी लगभग 80 हजार रुपए लिए। जानकारी के मुताबिक सेड्रिक सिर्फ इस ग्राहक से ही पिछले 4 सालों में 50 लाख रूपए से ज्यादा की डील कर चुका था। इन बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल पारंपरिक दवाइयां बनाने और गैर-कानूनी रिसर्च में होता था।

और पढ़ें-  18 साल की Shivani Tomar को पिता ने क्यों दी दर्दनाक मौत, मगरमच्छ के बीच फेंक दी लाश

पार्टनर के साथ सेक्स करने के बाद क्या अलग कमरे में सोना सामान्य है? खुद का बेडरुम को लेकर क्या है राय

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना