18 साल की Shivani Tomar को पिता ने क्यों दी दर्दनाक मौत, मगरमच्छ के बीच फेंक दी लाश

Published : Jun 19, 2023, 02:24 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 03:39 PM IST
honor killing

सार

Honour Killing in Madhya Pradesh: शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर की कहानी सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। दो प्यार करने वालों से परिवार वालों को इतनी दिक्कत हुई कि उनको मौत के घाट ही उतार दिया।

रिलेशनशिप डेस्क: 2 प्यार करने वालों का अंजाम ऐसा भी हो सकता है ये देखकर मानवता शर्मसार हो जाती है। मध्य प्रदेश में झूठी शान के लिए हत्या करने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 18 साल की लड़की और उसके 21 वर्षीय प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनके शवों को भारी पत्थरों से बांधकर मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया गया। मुरैना जिले के रतनबसई गांव का ये मामला सामने आया है। शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर की उसके ही परिवार वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी है। पुलिस ने कहा कि परिवार शिवानी के राधेश्याम के साथ संबंधों के सख्त खिलाफ था, जो एक पड़ोसी गांव बालूपुरा से था।

मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

राधेश्याम के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हत्याओं का खुलासा हुआ है। उनका बेटा और महिला कई दिनों से लापता थे और उन्हें संदेह था कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस को शुरू में शक था कि दोनों भाग गए हैं। हालांकि, गांव में किसी ने भी दोनों को जाते हुए नहीं देखा था। बाद में पुलिस ने महिला के पिता और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने दावा किया कि घंटों पूछताछ के बाद, उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है।

3 जून को किया गया शिवानी और राधेश्याम का मर्डर

महिला के परिवार ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि शिवानी और राधेश्याम की 3 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके शवों को भारी पत्थरों से बांधकर चंबल नदी में फेंक दिया गया था। इस नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं और इसीलिए उन्होंने सोचा था कि किसी को कानों कान कोई खबर नहीं होगी। 

शिवानी तोमर के परिवार ने कुबूला सच

शिवानी और राधेश्याम का मर्डर मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने महिला के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। महिला के परिवार ने हमें बताया कि कपल की हत्या की गई और उनके शवों को चंबल नदी में फेंक दिया। हमने शवों को निकालने के लिए बचाव दल की मदद ली है।’

और पढ़ें-  ब्लैक डायरी: पीरियड के दौरान भी पति करते हैं सेक्स की डिमांड, बच्चों के सामने भी नहीं आते बाज

पार्टनर के साथ सेक्स करने के बाद क्या अलग कमरे में सोना सामान्य है? खुद का बेडरुम को लेकर क्या है राय

PREV

Recommended Stories

रात को बिल्ली के साथ आती है अच्छी नींद, बॉयफ्रेंड के साथ सोना क्यों बन गया सजा?
क्यों प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को ट्रॉली में घुमाया? सामने आई खौफनाक कहानी