Father's day 2023: पापा ही क्यों आप भी उनके के लिए चुनें सुपर कूल निकनेम्स, बढ़ेगी करीबियां

पापा जिनके बिना एक बच्चे का कोई अस्तित्व नहीं होता है। जीवन भर अपने बच्चों के लिए वो मर-मर कर काम करते हैं ताकि उनका भविष्य सुधर जाए। 18 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे (Father's day ) मनाया जा रहा है। आइए अपने पापा के लिए यह दिन स्पेशल बनाते हैं।

Nitu Kumari | Published : Jun 18, 2023 2:06 AM IST / Updated: Jun 18 2023, 11:23 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. 'चंदा ने पूछा तारों से...तारों ने पूछा हजारों से...सबसे प्यारा कौन है..पापा मेरे पापा' जी हां वाकई पापा के जैसा दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता है। मां की ममता और पापा का समर्पण एक बच्चे को इस दुनिया में मजबूती से खड़ा होना सीखाता है। 18 जून को फादर्स डे (Father's day 2023) मनाया जा रहा है। पिता को समर्पित इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे कुछ स्पेशल करते हैं। वो पूरा दिन अपने पापा के साथ गुजारते हैं। उन्हें गिफ्ट देते हैं। लेकिन हम आप के लिए कुछ ऐसे निकनेम चुनकर लाए हैं जो अपने पापा को दे सकते हैं।

पापा, डैड संबोधन से बचपन से बड़े होने तक उन्हें पुकारा। लेकिन वक्त आ गया है जब उनसे और ज्यादा प्यार जताने के लिए कुछ अलग नाम दे सकते हैं। यकीन ऐसे संबोधन से उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। तो चलिए बताते हैं कुछ निक नेम जो आप अपने सुपर कूल डैड को दे सकते हैं।

बापू-पापा को प्यार से बापू कहना वाकई बहुत ही प्यारा लगता है। लड़कियां जब अपने पापा को बापू कहकर पुकारती है तो उनका दिन बन जाता है।

पोपेई-यह एक फेमस कार्टून कैरेक्टर नेम है जो दुश्मन का सफाया कर देता था।आपके पिता भी आपके लिए ऐसा ही करते हैं। आपको हर मुश्किल से निकालते हैं तो उन्हें प्यार से यह नाम दे सकते हैं। पोपेई वाकई पापा जब सुनेंगे तो उनके चेहरे पर स्माइल आना तय है।

बेस्टी- एक उम्र के बाद पिता और संतान एक दूसरे के दोस्त हो जाते हैं। अगर आपके पापा के साथ वैसा ही रिलेशनशिप है तो उन्हें बेस्टी से भी संबोधित कर सकते हैं।

हे किंग- वाकई पापा घर के राजा होते हैं। अगर वो भी आपकी जिंदगी में राजा से कम नहीं हैं तो फिर उन्हें हे किंग निक नेम दे कर स्पेशल फिल करा सकते हैं।

डैडा- आजकल के छोटे बच्चे अपने पापा को डैडा कहकर बुलाते हैं। वकाई सुनने में यह काफी प्यारा लगता है। बड़े बच्चे भी पिता को डैडा कहकर बुला सकते हैं। इससे ज्यादा अपनापन का भाव आता है।

ओल्ड फ्रेंड- जब पापा बुजुर्ग होने लगते हैं तो बच्चे के साथ उनका अपनापन ज्यादा ही गहरा हो जाता है। पिता को ज्यादा संभालने की जरूरत बच्चों को पड़ती है। ऐसे में उन्हें आप ओल्ड फ्रेंड कहकर संबोधित कर सकते हैं। ये उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान लेकर आएगी।

पा-अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म पा से यह शब्द ज्यादा फेमस हो गया। लेकिन इस शब्द में बेपनाह मोहब्बत जुड़ा है। पापा को आप पा से भी बुला सकते हैं।

कूल डूड-जो पिता हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर देते हैं। हमेशा कूल रहते हैं आप उन्हें सुपर कूल डूड भी पुकार सकते है।

और पढ़ें:

Father's Day 2023: फादर्स डे का क्या है इतिहास? कब और क्यों हुई इसकी शुरुआत

Father's Day 2023: इन 7 तरीके से पापा संग मजबूत करें अपना रिश्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!