Father's Day 2023: फादर्स डे का क्या है इतिहास? कब और क्यों हुई इसकी शुरुआत

Father's Day 2023 Date, history and significance: एक पिता अपने परिवार को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो इसी प्रयास में लगे रहते हैं कि सही से अपनी जिम्मेदारियां निभा पाएं। यहां जानें सबसे पहला फादर्स डे कब और कहां मनाया गया।

रिलेशनशिप डेस्क: हर साल फादर्स डे (Fathers Day) जून के तीसरे हफ्ते में मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 18 जून यानी संडे को मनाया जा रहा है। इस संडे आप भी अपने पिता के साथ समय बिताएं और आनंद उठाएं। फादर्स डे, पिता के प्यार और त्याग के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित है। एक पिता अपने परिवार को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो इसी प्रयास में लगे रहते हैं कि सही से अपनी जिम्मेदारियां निभा पाएं। यहां जानें सबसे पहला फादर्स डे कब और कहां मनाया गया।

Father's Day 2023: फादर्स डे का इतिहास और महत्व

Latest Videos

फादर्स डे के पीछे की वजह बहुत कम लोगों को मालूम हैं। दरअसल ये बात तब की है जब अमेरिका में गृहयुद्ध हो रहा था, इसी दौरान 1 कैप्टन विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा ने अपने पापा के बलिदान को जून महीने में सलाम किया था। पहला फादर्स डे समारोह संयुक्त राज्य अमेरिका में 5 जुलाई, 1908 को मनाया गया था। इस दिन एक खनन दुर्घटना ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी। जैक्सन स्मार्ट की पत्नी के बलिदान के बाद खुद अपने बच्चों का पालन पोषण किया था। तभी से जून महिने में फादर्स डे मनाया जा रहा है।

Father's Day: फादर्स डे की थीम और महत्व

एक पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करता है। पिता के बिलदान और उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए यह दिन बहुत खास है। इस दिन आप अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल करें और कुछ ना कुछ यूनिक करके प्यार का इजहार करें। इस साल फादर्स डे की थीम 'हमारे जीवन के महानतम नायकों का जश्न' है। यह थीम हमारे जीवन में पिता और उनक महत्व को दर्शाती है।

जून के तीसरे रविवार को मनाते हैं Father's Day

वैसे तो फादर्स डे विश्व भर में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है, लेकिन ज्यादातर देश इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाते हैं। अमेरिका, इंडिया और कनाडा में यह दिन जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। आपको बता दें, फादर्स डे एक ऐसा अवसर है जो आपके पिताजी को विशेष महसूस कराने और पूरे परिवार के लिए उनके योगदान का एहसान मानने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर लेकर आता है और हमें हमारे जीवन में पिता का महत्व समझाता है। इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पिता को स्पेशल फील कराने में पीछे ना रहें।  

और पढ़ें-  पराई औरत पर लट्टू हो गया है पति? एक्सपर्ट से जानें इस सिचुएशन में क्या करे पत्नी

fathers day 2023 पर इस तरह करें अपने पापा को विश, उन्हें भेजे ये प्यारे मैसेज और फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025