Relationships

Father's Day 2023: इन 7 तरीके से पापा संग मजबूत करें अपना रिश्ता

Image credits: pexels

पापा से बेबाक नहीं होते बच्चे

मां से जिनता बच्चे बेबाक होते हैं पापा से नहीं हो पाते हैं। प्यार और सम्मान होने के बाद भी दोनों के बीच दूरियां होती है। जिसे मिटाना बहुत जरूरी होता है।

Image credits: pexels

Father's Day पर पापा के साथ रिश्ते करें मजबूत

18 जून को फादर्स डे हैं। ऐसे में अपने पिता के साथ रिश्ते को मजबूत कुछ टिप्स के जरिए कर सकते हैं। उनके साथ इमोशनली जुड़ सकते हैं जैसा की अपने मां के साथ आप होते हैं।

Image credits: pexels

इन 7 तरीको से पापा को बना लें अपना दोस्त

Image credits: pexels

एक साथ एक्टिविटी करके करें एन्जॉय

पापा के करीब पहुंचना है तो उनके साथ वक्त गुजारने की कोशिश कीजिए। ऐसी एक्टिविटी को चुनें जिसे आप दोनों सामान रूप से एन्जॉय कर सकते हैं। जैसे बागवानी, कोई शो या फिर मिलकर डिश बनाना।

Image credits: pexels

उनके लाइफ के बारे में सवाल पूछें

पापा से कनेक्ट होने का यह तरीका बेस्ट हैं। आप उनके जीवन के बारे में पूछे। उनके बचपन की एक्टिविटी को जानें। वो जीवन में क्या चाहते थे और क्या मिला। जैसी बातों को पूछें।

Image credits: freepik

अहम डिसिजन में पापा को करें शामिल

 बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो अपना डिसिजन खुद लेने लगते हैं। जिससे पापा से दूरी बढ़ जाती है। पापा से बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए लाइफ से जुड़े डिसिजन को लेकर उनके साथ डिस्कशन कीजिए। 

Image credits: pexels

असहमति को करें दूर

असहमति किसी भी रिश्ते में होती है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप खुद को उनसे दूर कर लें। अपने मुद्दों को सुलझाने से यह तय होगा कि आपके रिश्ते में कभी कड़वाहट नहीं आएगी।

Image credits: pexels

उनकी मदद के लिए करें ऑफर

पापा की मदद के लिए हमेशा ऑफर करते रहें। जैसे घर का बिजली बिल भर देना। टीवी रिचार्ज करा देना। अस्पताल लेकर जाना और टेस्ट कराना। ये छोटी-छोटी चीजें आपको आपके पापा के करीब लेकर आएगी।

Image credits: pexels

पापा के साथ गुजारे अच्छे पल को करें मिलकर याद

पापा के साथ अपने बचपन की यादों को याद कर सकते हैं। कैसे वो आपको घूमाने ले जाते थे, आपके लिए खाना बनाते थे। ऐसा करने से आपको उन पलों को याद करने में मदद मिलेगी जब आप दोनों करीब थे।

Image credits: pexels

पापा को सरप्राइज गिफ्ट दें

पापा को साल में एक दो बार सरप्राइज गिफ्ट दें। उनके साथ बाहर घूमने का प्लान बनाएं। आउट ऑफ स्टेशन जाएं। ये चीजें आपको पापा के और करीब लेकर आएगी।

Image credits: pexels