फादर्स डे पर पापा को कस्टमाइज्ड गिफ्ट देना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप उन्हें फोटो फ्रेम, कस्टमाइज की-रिंग, कस्टमाइज्ड वॉलेट्स गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आपके पापा को टेक्नॉलॉजी पसंद है, तो आप उन्हें लेटेस्ट गैजेट्स या डिवाइस गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे स्मार्ट वॉच, वायरलेस हेडफोन या टैबलेट।
अगर आपके पापा को घूमना या ट्रैकिंग करना पसंद है, तो आप उन्हें कैंपिंग इक्विपमेंट्स, हाइकिंग गियर या पोर्टेबल ग्रिल जैसे गिफ्ट दे सकते हैं।
पापा को उनकी पसंद की किताबें या मैगजीन देना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है या फिर आप कोई ऑडियोबुक या इ-रीडर पर भी विचार कर सकते हैं।
आपके पापा फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें खेलना बहुत पसंद है, तो आप उन्हें क्रिकेट या स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, स्पोर्ट्स शूज, स्पोर्ट्स गियर गिफ्ट कर सकते हैं।
अधिकतर लोगों के पापा फॉर्मल वियर ऑफिस में पहनते हैं। ऐसे में फादर्स डे पर अपने पापा के लिए आप फॉर्मल शर्ट पैंट या फिर कोट पैंट भी ले सकते हैं।
लड़कियों को खासकर अपने पापा के लिए हैंडमेड गिफ्ट बनाना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप कोई हैंडमेड कार्ड या फिर फोटो फ्रेम अपने हाथों से बना सकते हैं।
फादर्स डे पर आप एक फैमिली आउटिंग प्लान कर सकते हैं। जहां आप अपने पापा को किसी पिकनिक या ट्रैकिंग पर ले जा सकते हैं और उनकी पसंद की चीजें कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके पापा फिट रहें और हमेशा यंग दिखें, तो आप उन्हें जिम मेंबरशिप दे सकते हैं, जहां जाकर वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकें।
कभी-कभी कुछ गिफ्ट देने से ज्यादा बेहतर होता है कि आप अपनी बातों को एक्सप्रेस करें। आप एक लेटर में अपने दिल की बात अपने पापा को लिखकर बता सकते हैं।