Hindi

यहां टमाटर फेंक कर करते हैं दूल्हे का स्वागत

Hindi

शादी के दौरान अजीब परंपरा

हर समाज में शादी के दौरान अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं, लेकिन कुछ रीति-रिवाज ऐसे होते हैं जो काफी हैरान कर देने वाली होते हैं।

Image credits: freepik@prostooleh
Hindi

अनोखे ढंग से किया जाता है दूल्हे का स्वागत

यूं तो दूल्हे के स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष के लोग फूल, माला, तिलक की थाली लेकर स्वागत करते दिखते हैं, लेकिन यहां तो दूल्हे का स्वागत अलग ढंग से किया जाता है।

Image credits: freepik@freepic.diller
Hindi

टमाटर फेंक कर होता है दूल्हे का Welcome

भारत के उत्तर प्रदेश में सरसौल नाम के शहर में दूल्हे का स्वागत फूल माला से नहीं बल्कि सड़े-गले टमाटर फेंक कर किया जाता है।

Image credits: pixabay@akeefsaikia
Hindi

क्यों गुस्सा नहीं होता है दूल्हा

स्वागत के दौरान जब टमाटर फेंक कर दूल्हे को मारे जाते है, तो इससे दूल्हा नाराज नहीं होता, बल्कि उसे बहुत पॉजिटिवली लेता है, क्योंकि इसके पीछे कुछ मान्यताएं हैं।

Image credits: freepik@prostooleh
Hindi

क्यों निभाई जाती है ऐसी परंपरा

लोगों का मानना है कि अगर शादी से पहले दूल्हे का स्वागत टमाटर मारकर किया जाता है तो आगे जाकर पति पत्नी के रिश्ते में प्यार मजबूत होता है।

Image credits: freepik@freepic.diller
Hindi

बुरी शक्तियों से बचाती है रस्म

इस रस्म को निभाने के पीछे लोगों का मानना है कि आने वाले समय में दूल्हा-दुल्हन को बुरी शक्तियों से बचाया जा सकता है। ऐसे में दूल्हे पर टमाटर फेंक कर नजर को उतारा जाता है।

Image credits: freepik@freepic.diller
Hindi

यहां भी होती है टमाटर फेंकने की रस्म

सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि स्कॉटलैंड में भी दूल्हा दुल्हन को एक पेड़ से बांध दिया जाता है और फिर उनके ऊपर सड़े टमाटर फेंके जाते हैं।

Image credits: freepik@azerbaijan_stockers

अजीब प्रथाः शादी से पहले बूढ़ी औरतों संग लड़कों को करना होता है SEX

Father's day पर अपने पापा को इस तरह दें सरप्राइज

अबॉर्शन के बारे में क्या कहता है इस्लाम?

अजीब परंपरा! मां के सामने सुहागरात मनाते हैं दूल्हा-दुल्हन