हर समाज में शादी के दौरान अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं, लेकिन कुछ रीति-रिवाज ऐसे होते हैं जो काफी हैरान कर देने वाली होते हैं।
यूं तो दूल्हे के स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष के लोग फूल, माला, तिलक की थाली लेकर स्वागत करते दिखते हैं, लेकिन यहां तो दूल्हे का स्वागत अलग ढंग से किया जाता है।
भारत के उत्तर प्रदेश में सरसौल नाम के शहर में दूल्हे का स्वागत फूल माला से नहीं बल्कि सड़े-गले टमाटर फेंक कर किया जाता है।
स्वागत के दौरान जब टमाटर फेंक कर दूल्हे को मारे जाते है, तो इससे दूल्हा नाराज नहीं होता, बल्कि उसे बहुत पॉजिटिवली लेता है, क्योंकि इसके पीछे कुछ मान्यताएं हैं।
लोगों का मानना है कि अगर शादी से पहले दूल्हे का स्वागत टमाटर मारकर किया जाता है तो आगे जाकर पति पत्नी के रिश्ते में प्यार मजबूत होता है।
इस रस्म को निभाने के पीछे लोगों का मानना है कि आने वाले समय में दूल्हा-दुल्हन को बुरी शक्तियों से बचाया जा सकता है। ऐसे में दूल्हे पर टमाटर फेंक कर नजर को उतारा जाता है।
सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि स्कॉटलैंड में भी दूल्हा दुल्हन को एक पेड़ से बांध दिया जाता है और फिर उनके ऊपर सड़े टमाटर फेंके जाते हैं।