सार
पति हद से ज्यादा प्यार करने लगे तो भी मुसीबत हो सकती है। पत्नी से बार-बार सेक्स की डिमांड करने वाले पति से परेशान हो चुका है पूरा परिवार
रिलेशनशिप डेस्क.काफी सोच-समझकर और इंतजार के बाद रश्मि (बदला हुआ नाम) ने अपने लिए कारोबारी पति चुना। मां-बाप ने हां सुनते ही शादी कर दी। पति मयंक (बदला हुआ नाम) से रश्मि को इतना प्यार मिला कि वो दुनिया भूल गई। लेकिन परेशानी ये है कि दो बच्चों की मां बनने के बाद भी रश्मि को तकरीबन रोज अपने पति को संतुष्ट करना पड़ता है। अब तो बच्चों के सामने भी मयंक अपनी जिद पूरी करने से नहीं चूकता।
रश्मि के मुताबिक, “हमारी शादी को 7 साल से ज्यादा हो गए। हमारी 5 साल की बेटी और 3 साल का बेटा भी है। पति का घरेलू बिजनेस है इसलिए फैमिली के सभी लोग साथ ही रहते हैं। मेरे सास-ससुर और दो देवर भी साथ रहते हैं। मयंक का बिजनेस काफी लंबा-चौड़ा है, इसलिए पैसों की कोई कमी नहीं। लेकिन अब मेरी सबसे बड़ी मुश्किल मेरे पति ही बन गए हैं। शादी के बाद सुहागरात के दिन ही उन्होंने जता दिया था कि मुझसे कितना प्यार है। बिजनेस का सारा काम उनके मैनेजर देखते हैं इसलिए मयंक का ज्यादातर समय घर में ही बीतता है। इस दौरान उन्हें जब भी मौका मिलता है मुझसे सेक्स की डिमांड करते हैं। शादी के बाद से ही वो जरूरत से ज्यादा सेक्सुअल एक्टिविटी किया करते थे। तब मुझे भी कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन दो-दो बच्चों को संभालने में इतनी थक जाती हूं कि रोज उनकी बात मानना संभव नहीं रहा। लेकिन मेरे मना करने पर वो इतना चिढ़ जाते हैं कि कई दिनों तक मुझसे बात भी नहीं करते। अब तो बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ने लगा है।“
रश्मि के लिए बड़ी परेशानी की वजह ये है कि दोनों बच्चे बिस्तर पर साथ ही सोते हैं। ऐसे में पति से रिश्ता बनाते समय उनके जागने का खतरा बना रहता है। कई बार तो पति उसे नींद से जगाकर सेक्स की डिमांड करते हैं। ऐसे में रश्मि अपने पति और बच्चों के बीच बंटकर रह गई है।
बकौल रश्मि, “कई बार जब मेरी तबीयत खराब होती है तभी भी मयंक नहीं मानते। पूजा-पाठ या व्रत वाले दिन भी वो साथ सोने के लिए बैचैन रहते हैं। पीरियड के दौरान भी जब वो नहीं मानते तो कभी ओरल या अननेचुरल सेक्स के लिए भी राजी होना पड़ता है। दोनों बच्चे रात में साथ ही सोते हैं। बगल के कमरे में सास-ससुर रहते हैं। डर लगता है कि पता नहीं कौन जाग जाए। एक रात सेक्स के दौरान ही बेटी उठ कर बैठ गई और रोने लगी। मैं शर्म से गड़ गई पर मयंक पर इसका फर्क नहीं पड़ता। कई बार बच्चों को अलग कमरे में सुलाने की कोशिश कर चुकी हूं पर दोनों रात में रोते हुए हमारे बेडरूम में आ जाते हैं। मुझे पति के प्यार और चरित्र पर कोई शक नहीं पर उनकी ये आदत मेरे बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है। क्या करूं?”
एक्सपर्ट की राय-पति-पत्नी के बीच प्यार और सेक्स का होना घर की खुशहाली के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। इस लिहाज से आपके पति की मांग गलत तो नहीं पर कई बार इसका असंतुलन जरूर तनाव का कारण बन जाता है। आपके पति को आपसे प्यार कम और आसक्ति ज्यादा है। कामेच्छा कम या ज्यादा होने के पीछे हारमोनल वजहें भी होती हैं। लेकिन इस पर नियंत्रण के लिए इच्छाशक्ति और नैतिकता की जरूरत होती है। आपके पति इसी असंतुलन का शिकार हैं। ऐसे में आपके लिए उनके साथ प्यार और भरोसे के साथ पेश आना जरूरी है। सहयोग नहीं मिलने पर कई बार जीवनसाथी किसी का साथ ढूंढने लगता है। आपके पति संयुक्त परिवार के बीच बचपन से रहते आए हैं इसलिए चेंज के तौर पर आप उनके साथ किसी वेकेशन पर जाने का प्लान कीजिए। कोशिश करें कि बच्चों को साथ न ले जाएं। वहां पति के साथ पूरी आत्मीयता के साथ रिश्ता बनाएं और उसकी अहमियत भी समझाएं। कभी चिढ़कर या गुस्से में आकर विरोध करने के बजाए सूझ-बूझ से पेश आएं। उन्हें बताएं कि परिवार के बीच रहते हुए आपको किन मर्यादाओं का पालन करना पड़ता है। ऐसा न करने का असर छवि और प्रतिष्ठा दोनों पर पड़ सकता है। पति के पास बिजनेस में करने के लिए कोई बड़ा काम नहीं है तो उन्हें किसी दूसरे काम या प्रोजेक्ट में दिलचस्पी के मुताबिक शामिल होने को कह सकती हैं। समय ज्यादा है तो पति के साथ दिन में ज्यादा से ज्यादा आउटडोर एक्टिविटी पर जाएं। इससे आपके पति का दिल भी लगेगा और दिमाग भी व्यस्त होगा।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )