कस्टमर को I Love You बोल बैठा डिलीवरी बॉय, इसके बाद जो हुआ वो गजब था

Published : Aug 28, 2025, 11:34 AM IST
delivery boy

सार

Love Story: चीन में इन दिनों एक रोमांटिक लव स्टोरी चर्चा में है। एक फूड डिलीवरी बॉय की किस्मत ऐसे बदली कि वह एक अमेरिकी टीचर का दूल्हा बन गया। केवल 5 महीने की मुलाकात के बाद, दोनों ने शादी कर ली। आइए जानते हैं इनकी रियल लाइफ की फिल्मी कहानी। 

Food Delivery Boy Love Story: आज के दौर में प्यार से जुड़ी पुरानी धारणाएं टूटती जा रही हैं। युवा पीढ़ी अब पहली नजर के प्यार पर आसानी से भरोसा नहीं करती। ऐसे में अगर पहली नजर में प्यार हो जाए, और वह भी एक साधारण लड़के और असाधारण लड़की के बीच, तो यह स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय बनता है। चीन में एक डिलीवरी बॉय की जिंदगी बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसी पलटी। 27 साल के लियू हाओ ने न्यूडल्स डिलीवरी देते समय गलती से कस्टमर से ‘I love you’ कह दिया और इसी तरह उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई, जिसे उन्होंने खुद साझा किया है।

चीन के शेनयांग, लियाओनिंग में 27 वर्षीय फूड डिलीवरी राइडर लियू हाओ ने अपनी अमेरिकी पत्नी हन्ना हैरिस के साथ अपनी रोमांटिक शादी की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की। उनकी मुलाकात एक फूड डिलीवरी के दौरान हुई थी। भले ही वे एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते थे, लेकिन पहली नजर में ही उन्हें प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली। लियू हाओ ने भावुक होकर कहा, हालांकि हम एक दूसरे की भाषा नहीं समझते, लेकिन हमारे दिल सबसे करीब हैं।'

पहली मुलाकात और प्यार की शुरुआत

लियू ने बताया कि वो पिछले 5 साल से फूड डिलीवरी में काम कर रहा है। पिछले साल नवंबर में एक अमेरिकी महिला ने उससे डिलीवरी मंगवाई। डिलीवरी देने वो अपार्मेंट में पहुंचा,तो लिफ्ट में वो महिला मिल गई। लियू ने आगे बताया कि मैं उसे देखते ही Hello, I love you कह बैठा। यह मेरी पहली बार किसी विदेशी महिला से मुलाकात थी और मुझे नहीं पता था कि कैसे ग्रीट करना है,तो बस ये दो अंग्रेज़ी शब्द बोले। उसने जवाब दिया, ‘I love you’।"इसके बाद वे डिलीवरी प्लेटफॉर्म के बैकएंड सिस्टम और WeChat के जरिए चैट करने लगे और धीरे-धीरे डेटिंग शुरू हुई।

और पढ़ें: Friendship Marriages: लव-अरेंज नहीं, यंग जनरेशन में ट्रेंड बन रहा है फ्रेंडशिप मैरिज, जानें कारण

डेट और फिर शादी

डिलीवरी बॉय के प्यार में पड़ने वाली महिला हन्ना हैरिस अमेरिका के अलबामा से जुड़ी हैं और चीन में अंग्रेजी टीचर की जॉब करती हैं। लियू ने बताया कि मुलाकात के एक वीक बाद ही दोनों ऑफिशियल डेट करने लगें। हन्ना भी लियू के प्यार में ऐसी पड़ की वो उसके साथ शहर में डिलीवरी करने चली जाती। एक दूसरे साथ वीकेंड पर गांव भी घूमने जाते हैं। जनवरी में लियू ने हिम्मत जुटाकर एक डायमंड रिंग खरीदी और हन्ना को प्रजोज किया। मार्च में फुशुन में उनकी शादी हुई। हन्ना के पैरेंट्स वीडियो कॉल के जरिए अपनी बेटी की शादी देखी और आशीर्वाद दिया।

प्यार और साथ की रोमांटिक बातें

लियू बताते हैं कि हन्ना से उसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था। पत्नी के रूप में उसे पाकर बहुत ही खुश हूं। हालांकि लियू बहुत ही साधारण फैमिली से जुड़े हैं, बावजूद हन्ना को इससे फर्क नहीं पड़ता है। वर्तमान में दोनों एक ट्रांसलेशन ऐप्स के जरिए बात करते हैं और एक दूसरे की भाषा सीख रहे हैं। हन्ना रोज पांच चीनी शब्द सीखती हैं और लियू हाओ रोज पांच अंग्रेज़ी शब्द सीखते हैं। भविष्य में वे अमेरिका जाकर हन्ना के माता-पिता से मिलना चाहते हैं, लेकिन दोनों चीन में अपना जीवन साथ बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंडशिप बैंड में लकी नंबर दिया लिखकर..ऐसे शुरू हुई टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की लव स्टोरी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी