ब्लैक डायरी:पति से नहीं मिला प्यार तो खुद को कर दिया ससुर के हवाले, अब ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए क्या करें ?

शादीशुदा जिंदगी में परिवार के ही किसी सदस्य के साथ रिश्ता बन जाना नई बात नहीं। लेकिन भावुकता में बना ये रिश्ता गले की फांस बन जाए तो जिंदगी हो सकती है बर्बाद। 

रिलेशनशिप डेस्क.बड़े अरमानों के साथ शादी की। सपना था कि पति के साथ मिलकर एक खुशहाल संसार बसाएगी। पर पति की बेरुखी ने पत्नी को अंधे रिश्ते की तरफ धकेल दिया। अब उसकी जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई है। ये आपबीती है 27 साल की सरिता (बदला हुआ नाम) की। तीन साल पहले कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद सरिता ने अरेंज मैरिज की। पति बैंक मैनेजर हैं और दूसरी जगह पोस्टेड हैं। सुहागरात के दिन ही पति ने ये कहकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि उसे किसी और से प्यार है। इसलिए वो सरिता को पति का सुख नहीं दे सकता।

बकौल सरिता, “पहले तो मुझे लगा कि मेरे पति मुझसे मजाक कर रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों में ही ये साफ हो गया कि उन्हें मुझसे नहीं, किसी और से प्यार है। मैंने संकोच की वजह से उनसे कुछ नहीं कहा और घरवालों को भी इस बारे में नहीं बताया। सिर्फ अपनी छोटी बहन से बात की तो उसने कहा कि कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ महीनों बात मेरे पति का मुंबई ट्रांसफर हो गया। मुझे लगा कि वो मुझे अपने साथ ले जाएंगे लेकिन उन्होंने कहा कि शहर काफी महंगा है इसलिए बाद में ले जाएंगे। बाद में मुझे पता चला कि मेरे पति मुंबई में किसी दूसरी औरत के साथ रहते हैं। तब मेरे सब्र का बांध टूट गया और मैं फूट-फूट कर रोने लगी। घर में ससुर और सास साथ रहते हैं। सास को लकवा मार चुका है इसलिए वो अपने कमरे में बिस्तर पर पड़ी रहती हैं। ससुर जी ने जब मुझे दुखी देखा तो वजह पूछी। मैं खुद को रोक नहीं पाई और सब सच-सच बता दिया और रोने लगी। उन्होंने मुझे गले लगाकर काफी समझाया फिर अपने कमरे में चले गए। उसके बाद मैंने नोटिस किया कि उनका रवैया कुछ बदल गया था। वो बार-बार मेरे कमरे में आने लगे और अजीब-अजीब हरकतें करने लगे।“

Latest Videos

शुरू-शुरू में सरिता को लगा कि उसके ससुर उसका दिल बहलाने के लिए बार-बार उसके पास आते हैं। लेकिन बहुत जल्द साफ हो गया कि असल में उनका इरादा कुछ और था। वो बात-बात पर सरिता को छूने की कोशिश करते। कभी पीठ पर हाथ फेर देते तो कभी कंधे पर हाथ रख देते। सरिता की सास अपने कमरे में बिस्तर पर लेटी रहती थी इसलिए घर में उनकी हरकतों को देखने वाला भी कोई नहीं था।

सरिता के मुताबिक, “एक दिन सास की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। ससुर भी उनके साथ थे। लेकिन रात में वो किसी काम का बहाना बनाकर घर आ गए। उस रात काफी बारिश हो रही थी और वो काफी भीग गए थे। मैं चाय लेकर उनके कमरे में गई तो देखकर दंग रह गई। वो नंगे बदन बिस्तर पर लेटे थे और कराह रहे थे। उन्होंने कहा कि सिर में काफी दर्द है दवा लगा दो। मैं थोड़ा संकोच करते हुए बिस्तर पर बैठी और दवा लगाने लगी। तभी अचानक उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर खींच लिया। मैं हैरान रह गई और शर्म भी आई कि क्या करूं। मैंने विरोध किया पर वो नहीं माने। उन्होंने मेरा गाउन पकड़ कर खींच दिया। मैं शर्म से लाल हो गई। फिर उन्होंने मुझे जबरन अपने सीने लगाया और बोले कि मेरी जरूरत पूरी कर दो मैं तुम्हें कभी कोई कमी नहीं होने दूंगा। मैंने उनके चंगुल से निकलने की काफी कोशिश की पर वो मेरे साथ गलत हरकतें करने लगे। थोड़ी देर बाद मैंने भी हथियार डाल दिया और उनकी मर्जी के आगे सिर झुका लिया। मैं चुपचाप बिस्तर पर लेटी रही और वो अपनी मनमानी करते रहे। जब मुझे होश आया तो सब कुछ लुट चुका था।“

सरिता को समझ में नहीं आया कि वो इस बारे में किसे बताए। शर्म और संकोच से उसने किसी को नहीं बताया। बकौल सरिता, “उसके बाद ससुर की हरकतें और बढ़ गईं। वो रात में उठकर मेरे कमरे में चले आते और विरोध के बावजूद मनमानी करते। मैंने भी इसी को अपना भाग्य मान लिया था। एक दिन मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हो चुकी है। ससुर को बताया तो उन्होंने एक प्राइवेट क्लीनिक में ले जाकर अबॉर्शन करवा दिया। अब मैं इस दलदल से बाहर निकलना चाहती हूं। लेकिन ससुर मुझे डराते-धमकाते हैं। वो कहते हैं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो घर से निकाल देंगे और मुझ पर बदचलन होने का आरोप लगा देंगे। समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।“

एक्सपर्ट की राय-आपकी आपबीती से ऐसा लगता है कि आपने भी इस गलत काम में अपने ससुर का साथ दिया। अगर आपने शुरू में ही कड़ाई से विरोध किया होता तो वो ऐसी हरकत कभी नहीं करते। आप अपनी सास को सच बता सकती थीं। आप अपने घरवालों को ससुर की असलियत बतातीं तो वो कभी भी आपको वहां नहीं रहने देते। आपके पति ने आपको छोड़ा तो भी आपने सिर झुकाकर फैसला मान लिया। न विरोध किया और न ही कानून की मदद ली। आपके पति का किसी दूसरी औरत से रिश्ता है या नहीं, आपने ये सच जानने की भी कोशिश नहीं की। फिर भी अगर ये सब वाकई आपकी मर्जी के खिलाफ हुआ है और आपको ब्लैकमेल किया जा रहा है तो कानूनी रूप से ये सरासर गलत है। बेहतर होगा कि आप बिना देर किए अपने माता-पिता से बात करें और ससुर की हरकतों के बारे में बताएं। अगर कोई झिझक है तो अपनी बहन को पूरी बात बताएं और पुलिस की मदद लें। आपकी मर्जी के खिलाफ न तो आपके ससुर आपसे गलत संबंध बना सकते हैं और न ही आपको घर से निकाल सकते हैं। अगर आप कड़ा रुख दिखाएंगी और कानून का रास्ता अपनाएंगी तो आपके ससुर भी कोई गलत कदम उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे।

((ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'