गर्लफ्रेंड से गले मिलकर मार दी गोली, फिर हॉस्टल के कमरे में उठाया ये खौफनाक कदम

Published : May 18, 2023, 10:18 PM IST
hug

सार

दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती। लेकिन अगर प्यार इकतरफा हो जाए तो उसका अंजाम भी बेहद खतरनाक हो सकता है। कॉलेज के लहूलुहान मोहब्बत की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगी।

रिलेशनशिप डेस्क.कॉलेज में अपनी दोस्त को गोली मारकर सुसाइड कर लेने वाली खबर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश को हिला कर रखा दिया है। खबर ग्रेटर नोएडा की है जहां शिव नाडर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। अनुज नाम का ये छात्र बीए फाइनल ईयर का छात्र था और छात्रा उसकी क्लासमेट थी। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के मुताबिक, अनुज ने कॉलेज के डाइनिंग हॉल के सामने पहले तो छात्रा को गले लगाया। फिर अचानक पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। वारदात के पीछे प्यार और धोखे का मामला बताया जा रहा है।

क्लासमेट की हत्या के बाद सुसाइड

वारदात के बाद बुरी तरह घायल छात्रा को आनन-फानन में यथार्थ हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा को गोली मारने के बाद आरोपी अनुज भागकर अपने हॉस्टल पहुंचा। वो ब्वॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 328 में रहता था। अपने कमरे में जाकर अनुज ने खुद को भी गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे कॉलेज कैम्पस में हाहाकार मच गया। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया लेकिन तब तक दोनों की कहानी खत्म हो चुकी थी।

दोस्ती में अनबन या प्यार में धोखा ?

बताया जा रहा है कि अनुज और छात्रा के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अनुज ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। कॉलेज के कुछ छात्रों के मुताबिक, दोनों के बीच अफेयर था लेकिन हाल के दिनों में रिश्ता खराब हो गया था। ये आशंका भी जताई जा रही है कि दोनों की प्रेम कहानी के बीच कोई तीसरा आ गया था। उसके बाद से ही अनुज परेशान था। शायद यही वजह थी कि पहले उसने छात्रा को बातचीत के लिए बुलाया। सीसीटीवी में दर्ज तस्वीरों से साफ है कि पहले दोनों के बीच बातचीत होती है फिर विवाद होता है। उसके बाद अनुज ने छात्रा को गले लगाया और फिर उसे गोली मार दी।

दो परिवारों की उजड़ गई दुनिया

हत्यारा अनुज और छात्रा दोनों यूपी के ही रहने वाले थे। अनुज यूपी के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा इलाके का रहने वाला था जबकि छात्रा की घर कानपुर बताया जा रहा है। दोनों के बीच कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दोस्ती हुई और रिश्ता गहरा हो गया। वारदात के बाद पुलिस ने दोनों के परिवारवालों को सूचित किया। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अनुज ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने घटनास्थल को मार्क कर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

और पढ़ें:

PHOTOS:मौनी रॉय के 12 बिकिनी लुक्स से मॉर्डन गर्ल ले सकती हैं आइडिया

45 साल के बेटे की देखभाल के लिए 71 की उम्र में बाप ने की शादी, पत्नी ने मांगे 1 करोड़ तो बूढ़े पति ने किया कांड

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी