45 साल के बेटे की देखभाल के लिए 71 की उम्र में बाप ने की शादी, पत्नी ने मांगे 1 करोड़ तो बूढ़े पति ने किया कांड

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाले 71 साल के एस.के गुप्ता ने यह सोचकर शादी की थी उनकी पत्नी उनके बेटे की देखभाल करेगी। लेकिन जब मन के मुताबिक नहीं हुआ तो उन्होंने महिला से अलग होने का फैसला कर लिया। लेकिन वो इसके एवज में 1 करोड़ की मांग की। 

रिलेशनशिप डेस्क. ये रिश्ता प्यार के लिए नहीं बना था, बल्कि जरूरत के लिए चुनी गई थी। जिसका अंजाम बहुत ही खतरनाक हुआ। दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) में 17 मई को एक महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जब पहुंची तो देखा कि महिला के शरीर पर कई बार चाकू मारा गया है। घर में तोड़फोड़ हुई है। जिसके बाद पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए छानबीन कर शुरू कर दी। तहकीकात में पता चला कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि 71 साल के पति ने कराई है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

बुढ़ापे में शादी फिर तलाक की मांग

Latest Videos

राजौरी गार्डन में रहने वाले एस के गुप्ता ने 71 साल की उम्र में शादी की। शादी करने के पीछे का मकसद अपने 45 साल के बेटे अमित की देखभाल कराना था जो दिव्यांग और सेरिब्रल पाल्सी से भी पीड़ित है। लेकिन जैसा गुप्ता ने सोचा था वैसा नहीं हुआ, जिसके बाद उसे तलाक देने का मन बना लिया। लेकिन पत्नी तलाक के बदले में 1 करोड़ की मांग करने लगी। इतनी बड़ी रकम और उसके नाजायज मांग को वो तैयार नहीं थे, लेकिन उसे जिंदगी से किसी भी हाल में बाहर करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने उसे मारने की साजिश रची।

दिव्यांग बेटे संग बाप ने पत्नी को मारने की रची साजिश

अमित को अस्पताल ले जाने वाले विपिन से गुप्ता ने इस बारे में बात की। फिर बेटे और विपिन के साथ मिलकर महिला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। गुप्ता ने विपिन को 10 लाख की सुपारी भी दी। एडवांस में 2.40 लाख रुपए भी दिए। इसके बाद विपिन इस प्लान में अपने दोस्त हिमांशु को शामिल किया। फिर 17 मई को करीब 2.30 बजे दोनों गुप्ता के घर घुसें।

पुलिस ने गुनहगार को पकड़ा

उन्होंने महिला को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घर में तोड़फोड़ की, ताकि पूरा वाकया लूटपाट का लगें। अमित का फोन भी उन्होंने ले लिया। जब विपिन और हिमांशु वारदात को अंजाम दे रहे थे तो अमित घर में ही मौजूद था। लेकिन कहते हैं ना झूठ कभी छुपता नहीं हैं। पुलिस के जांच में पूरा सच सामने आ गया। एस के गुप्ता, उनके बेटे अमित और दोनों हत्यारे विपिन सेठी और हिमांशु को हिरासत में ले लिया गया है। चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

और पढ़ें:

सुहागरात मनाने के लिए पत्नी से मांगे 10 लाख, 3 महीने गुजर गए नहीं बना शारीरिक संबंध,माथा घूमा देगी पूरी कहानी

2 पति को छोड़ा, फिर बेटी को दी दर्दनाक मौत, लेस्बियन लड़की की चाल में फंसी मां ने नाश कर लिया अपना जीवन

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग