Newborn बेटी के साथ पिता ने किया रेप और हत्या, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा

सार

Shocking Crime: दक्षिण अफ्रीका में एक पिता ने अपनी नवजात बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। कोर्ट ने हैवान पिता को सजा सुनाई है।

Shocking Crime: कैसे एक मां अपनी बेटी को इस दुनिया में सुरक्षित रखेगी, जब पति ही हैवान बन जाए। एक जन्मदाता की बुरी नजर जब अपनी ही पैदा हुई औलाद पर पड़ जाए तो समझ जाएं कि समाज का अब पतन होना शुरू हो गया है। घटना दक्षिण अफ्रीका (south africa) की है, जहां पर एक पिता ने अपनी नवजात बेटी को नहीं बख्शा। पूरी खबर पढ़कर आप विचलित हो जाएंगे, लेकिन यह एक अलार्म है कि हमारे अंदर किस तरह राक्षस प्रवृत्ति हावी हो रहा है।

अंदर से हिला देने वाली घटना 8 जून 2023 की है जब एक मां अपनी एक सप्ताह की बेटी को यह सोचकर पति के हवाले करके गई कि वो इसकी देखभाल करेगा। मौरिन ब्रांड अपनी नवजात बेटी को पति ह्यूगो फेरेरा के हवाले करके डायपर लेने चली गई थी। इस दौरान 37 साल के हैवान ने बेटी के साथ रेप किया। बच्ची बुरी तरह रो रही थी।

Latest Videos

कोर्ट में कबूल किया गुनाह और घटना का जिक्र किया

हैवान ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया। द मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उसने बताया कि ब्रांड यह कहकर बाहर गई थी कि वो 5 मिनट में लौट आएगी। लेकिन जब उसने उम्मीद से ज्यादा वक्त लिया तो बच्ची रोने लगी क्योंकि वह भूखी थी और उसे डायपर बदलने की जरूरत थी। उसका रोना सुनकर फरेरा गुस्सा हो गया और अंदर का शैतान हावी हो गया। उसने अदालत से कहा, 'मैंने बच्ची को उसके गले के पीछे से जोर से पकड़ लिया और उसके नितंबों को बार-बार मारा और उसके सिर को उस सतह पर धकेल दिया जिस पर मैं काम कर रहा था। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से अगले दिन क्रूर हमले में सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।

2 बार आजीवन कारावास

गुरुवार को गौतेंग क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश पोर्टिया फहलाने ने फेरेरा ने इसे क्रूर, निर्दयी और राक्षसी बताया। उसे 2 आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक हत्या के मामले में और दूसरा रेप के मामले में। वाकई पूरी वारदात की कहानी अंदर से हिला देने वाली है। अपनों के हाथों ही लड़कियां ऐसी हिंसा की शिकार हो रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”