
Friendship Marriage In Trend: सोचिए, अगर आपकी शादी ऐसे साथी से हो जाए जो आपका बेस्ट फ्रेंड भी है, जो आपको समझता है, सपोर्ट करता है और जिसके साथ आपको सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस होता है। इसमें किसी रोमांटिक दिखावे की जरूरत भी नहीं होती है। यही है फ्रेंडशिप मैरिज, एक नया रिश्ता ट्रेंड जो खासकर भारत के शहरी युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
फ्रेंडशिप मैरिज, नाम से ही साफ है, ऐसी शादी जिसमें दो लोग अपने गहरे दोस्ती के रिश्ते को शादी का रूप देते हैं। इसमें फोकस रोमांटिक अट्रैक्शन पर नहीं, बल्कि आपसी समझ, भरोसा और इमोशनल कनेक्शन पर होता है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट का मानना है कि युवा अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि वे पहले से ही एक -दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। उनके बीच पति-पत्नी से ज्यादा दोस्ती वाली मस्ती रहेगी जो उन्हें कभी बोर नहीं होने देगी।
जहां पारंपरिक शादी में रोमांटिक पैशन अहम होता है, वहीं फ्रेंडशिप मैरिज में इमोशनल इंटिमेसी सबसे जरूरी है। इसमें कपल्स खुलकर बातचीत करते हैं, अपनी लाइफ गोल्स और जिम्मेदारियां शेयर करते हैं और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का सपोर्ट बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: लुक्स पर कमेंट कर GF ने तोड़ा BF का दिल, क्या सिर्फ प्यार रिश्ते को बचा सकता है?
आज की पीढ़ी रिश्तों को लेकर ज्यादा प्रैक्टिकल हो रही है। कई असफल शादियों और ब्रेकअप्स देखकर अब लोग इमोशनल कंपैटिबिलिटी को रोमांस से ज्यादा अहमियत देने लगे हैं।
समाज की सोच बदलने के साथ-साथ फ्रेंडशिप मैरिज आने वाले समय में और बढ़ने वाला ट्रेंड है। युवाओं के लिए यह एक सुरक्षित और प्रैक्टिकल ऑप्शन बनता जा रहा है, जहां शादी सिर्फ एक बंधन नहीं बल्कि आजीवन दोस्ती और समझ का नाम है।
इसे भी पढ़ें: Relationship Tips From Gita: सालोंसाल टिका रहेगा रिश्ता, हर कपल को सीखना चाहिए गीता से ये 7 सबक