
Drunk Patner Violence Signs: प्यार में छोटी-मोटी लड़ाई का होना आम बात है। लेकिन जब यह शारीरिक हो जाए, तो फिर खुद से सवाल करना बहुत जरूरी है, कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए या नहीं। क्योंकि यह रिश्ते में रेड फ्लैग है। ऐसी ही कहानी एक शख्स ने सुनाई है, जिसकी प्रेमिका नशे में चूर होकर उसके साथ हाथापाई की। अगली सुबह नहीं याद रहने की बात की। शख्स कंफ्यूज है कि उसके साथ रहा जाए या नहीं। तो चलिए बताते हैं, पूरी कहानी क्या है।
35 साल के शख्स ने रेडिट पर अपने ऊपर गुजरी आपबीती को बताया। उसने लिखा,' 30 साल की प्रेमिका के साथ कल रात शारीरिक झगड़ा हो गया। मैंने यह पोस्ट एक अलग अकाउंट से की है क्योंकि वह मेरा असली रेडिट अकाउंट जानती हैं। हम करीब एक साल से रिलेशनशिप में हैं और सच कहूं तो अब तक सब कुछ बहुत अच्छा रहा है। कल रात से पहले मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि बात यहां तक पहुंच सकती है।'
उसने आगे लिखा,'हम दोनों ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी। मैं ठीक था, लेकिन वह पूरी तरह नशे में थीं। घर पहुंचने पर मैंने उन्हें बेड तक पहुंचाया और खुद लिविंग रूम में बैठ गया। थोड़ी देर बाद वह आईं और मुझ पर आरोप लगाने लगीं कि मैं उनकी परवाह नहीं करता और बस सच बता दूं। मैंने कहा कि वह सो जाएं, सुबह आराम से बात करेंगे क्योंकि उस वक्त वह ठीक से बात करने की हालत में नहीं थीं।'
इसके बाद उन्होंने बहुत कड़वी बातें कहनी शुरू कर दीं और अचानक मुझे थप्पड़ मार दिया। ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। मैं घबरा गया और फैसला किया कि मुझे वहां से निकल जाना चाहिए। जब मैं अपना सामान पैक कर रहा था, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया और बार-बार मारने लगीं। कभी कहतीं मत जाओ, कभी उल्टा। हालात बहुत बिगड़ गए।
मैं किसी तरह वहां से निकलकर अपने अपार्टमेंट चला गया। सुबह उन्होंने मुझे फोन किया, रो रही थीं और पूछ रही थीं कि मैं क्यों चला गया। उनका कहना है कि उन्हें रात की ज्यादा बातें याद ही नहीं हैं क्योंकि वह ब्लैकआउट में थीं। अब मैं बहुत उलझन में हूं। वह पहले कभी ऐसी नहीं रही हैं, न हिंसक, न ही ऐसी बातें करने वाली। एक तरफ लगता है कि वह बहुत नशे में थीं, लेकिन दूसरी तरफ यह सब बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करूं। मैं अपने किसी जानने वाले से इस बारे में बात भी नहीं करना चाहता। आप लोग अपनी राय दें।
एक यूजर ने लिखा कि शराब इंसान को नया नहीं बनाती, बस उसका असली चेहरा दिखा देती है। जो बातें उसने नशे में कहीं, वह वह पहले भी सोचती रही होगी। और जो इंसान नशे में हाथ उठा सकता है, वह होश में भी ऐसा कर सकता है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि वह जानती थीं कि तुम क्यों चले गए। लेकिन जिम्मेदारी लेने के बजाय रोकर बात घुमा रही हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि आप इस रिश्ते से निकल जाइए। क्योंकि ऐसा दोबारा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: टीनएज लड़का-लड़की नहीं भटकेंगे, 7 सवाल पैरेंट्स जरूर करें