टीनएज लड़का-लड़की नहीं भटकेंगे, 7 सवाल पैरेंट्स जरूर करें
Relationships Dec 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
पैरेंटिंग कोच संदीप का टिप्स
पैरेंटिंग कोच संदीप (parenting.coach.sandeep) ने बताया कि हर माता-पिता को अपने बच्चे से 7 सवाल जरूर पूछने चाहिए। ताकि आप उन्हें बेहतर समझकर उन्हें रास्ता दिखा सकें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
बच्चा प्यार को कैसे महसूस करता है
प्रश्न-तुम्हें कब सबसे ज्यादा प्यार महसूस होता है?
इससे यह समझ आता है कि बच्चा प्यार कैसे महसूस करता है। आप अपने बच्चे के अंदर प्यार को समझ सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
उसके लिए क्या खास मायने रखता है वो समझ सकते हैं?
प्रश्न-आज तुम्हारे दिन का सबसे अच्छा पल कौन सा था?
इससे पता चलता है कि अभी उसके लिए क्या सबसे ज्यादा मायने रखता है।
Image credits: unsplash
Hindi
दुनिया को लेकर बच्चे का नजरिया क्या है
प्रश्न-अगर तुम दुनिया में एक चीज बदल सकते तो क्या बदलते?
इससे बच्चे के सपनों , सोच और सही गलत की समझ को जानने का मौका मिलता है।
Image credits: unsplash
Hindi
बच्चे बड़ों को कैसे देखते हैं?
प्रश्न- बड़ों को बच्चों के बारे में क्या बेहतर समझना चाहिए
बच्चा अपनी बात खुलकर कह पाता है और उसे सुना हुआ महसूस होता है।
Image credits: unsplash
Hindi
बच्चे कैसे खुद को संभालते हैं, उसका पता चलता है
प्रश्न- जब तुम्हें दुख या गुस्सा आता है,तो तुम क्या करते हो?
इससे बच्चे के भावनाओं और उसे संभालने के तरीके को समझने में मदद मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
फैमिली को लेकर क्या महसूस करता है
प्रश्न-कोई नई चीज बताओ जो तुम परिवार के साथ करना चाहते हो?
परिवार के साथ जुड़ाव और यादें बनाने का मौका मिलता है। इसके साथ यह समझ आता है कि बच्चा फैमिली को लेकर क्या सोचता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चे के सच्चे मन को देख पाएंगे
प्रश्न-किसी ने तुम्हारे लिए अब तक सबसे अच्छा क्या किया है
इससे बच्चे में कृतज्ञता और दयालुता की भावनाएं बढ़ती है।